बीते दिन चेन्नई को मिली हार ने टीम के लिए अंतिम चार मुकाबले को काफी मुश्किल कर दिया है. 12 मैचों में चेन्नई के 12 पॉइंट हैं. लखनऊ और दिल्ली के भी इतने ही मैच में इतने ही पॉइंट हैं. राजस्थान और केकेआर के 16 जबकि हैदराबाद के 14 पॉइंट हैं. पहले खेलते हुए गुजरात टाइटंस ने कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन की शतकीय पारी की मदद से 231 रन बनाए. चेन्नई ने एक समय 10 रन पर 3 विकेट खो दिए थे. इसके बाद भी चेन्नई की टीम 8 विकेट पर 196 रनों तक पहुंच गई.
चेन्नई के लिए मुश्किल हपई आगे की राह
- Post author:groundzerobharat.com
- Post published:11 May 2024
- Post category:Latest News / Sports
- Post comments:0 Comments