You are currently viewing प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर अजय राय ने हाथरस घटना में दिवंगत हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर अजय राय ने हाथरस घटना में दिवंगत हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की

आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय जी ने प्रेस वार्ता की। पत्रकार वार्ता की शुरुआत करने से पूर्व राय ने हाथरस में हुई ह्रदय विदारक घटना में दिवंगत हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

राय ने कहा कि हाथरस का दर्दनाक घटना का पूर्ण रूप से दोषी वहां का प्रशासन है जिसने ये जानते हुए भी इतना बड़ा आयोजन है अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन ठीक तरीके से नहीं किया। 80000 हजार श्रद्धालुओं की अनुमति के बाद 25. लाख से अधिक श्रद्धालु आये मगर सिर्फ 40 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई। अंदर से बाहर तक हर तरफ सिर्फ अव्यवस्था थी। हादसे के बाद घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था नहीं थी, मजबूरन टैम्पों, आटो रिक्शा के माध्यम से अस्पताल ले जाया गया परन्तु वहां पर भी उनके इलाज का समुचित इंतजाम नहीं था नतीजन बहुत से लोगों ने अस्पताल के दरवाजे पर ही दम तोड़ दिया। लखनऊ ने घटना का संज्ञान तीन घंटे बाद लिया।

श्री राय ने कहा कि दुर्भाग्य देखिए कि एक तरफ इतने बड़े हादसे के बाद घायलों के लिए एम्बुलेंस तक उपलब्ध नहीं थी और दूसरी तरफ प्रदेश के कई जिलों में एम्बुलेंस घोटाला सामने आ रहा है। एक ही नंबर से 30-30 बार एम्बुलेंस बुक किया जा रहा है, पुराने मरीजों की फोटो अपलोड़ की जा रही है, यह खेल सालों से जारी है और हर महीने सरकार को करोड़ों का चूना लग रहा है। 

श्री राय ने कहा कि सरकार का आपसी मतभेद भी इस दुर्घटना का जिम्मेदार हैं कल जब मैं हाथरस गया, वहां मैंने देखा कि कल ही मुख्यमंत्री भी हाथरस गये और जब वापस आ रहा था तो प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक भी हाथरस गये। इन लोगों की आपस की लड़ाई में प्रदेश पिस रहा है। 

श्री राय ने कहा कि मृतकों के परिजनों को 1 करोड़ रूपये तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकीर तथा घायलों को इलाज हेतु 25 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाये। उन्होंने कहा कि हादसे को गंभीरता से लेते हुए मामले की न्यायिक जांच उच्च न्यायालय के वर्तमान जज की अध्यक्षता में कराई जाए।

प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए श्री राय ने कहा कि ये सरकार आंकठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। केंद्र से लेकर राज्य तक सभी परीक्षाओं में धांधली हो रही है। अभी नीट परीक्षा में जिस तरह अनियमितता हुई वो निहायत निंदनीय है। हम नीट परीक्षा को फिर से कराये जाने की मांग करते हैं और नई तारीख भी तुरंत घोषित की जाये।

श्री राय ने कहा कि उ0प्र0 में फरवरी में हुई सिपाही भर्ती का काम

Spread the love

Leave a Reply