आईपीएल 2024 सीजन में बीते दिन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच करो या मरो का मुकाबला खेला गया. दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम था,वहीं चेन्नई के लिए तो कुछ ज्यादा ही कठिन पड़ाव था. बीते दिन खेले गए मुकाबले में गुजरात ने चेन्नई को 25 रनों से हरा कर प्लेऑफ में पहुंचने की राह को काफी कठिन कर दिया है. सीएसके के लिए आगे की राह अब काफी ज्यादा मुश्किल दिखाई दे रही है.