बताते चले कि, बीते दिन खेले गए मुकाबले में कप्तान शुभमन गिल ने 104 और साई सुदर्शन 103 रनों की पारी खेली. दोनों के बीच शुरुआती विकेट के लिए 104 गेंद में 210 रन की साझेदारी के दम पर गुजरात टाइटंस इतने बड़े स्कोर तक पहुंचने में सफल रही. गिल ने 55 गेंद की पारी में नौ चौके और छह छक्के लगाये तो वही सुदर्शन ने आईपीएल में अपनी पहली शतकीय पारी के दौरान 51 गेंद में पांच चौके और सात छक्के जड़े. दोनों के बीच 210 रन की यह साझेदारी इस सत्र में किसी की विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है.
गुजरात में किसकी पारी ने दिलाई शानदार जीत ?
- Post author:groundzerobharat.com
- Post published:11 May 2024
- Post category:Latest News / Sports
- Post comments:0 Comments