लोकसभा चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व सीएम अखिलेश यादव का बड़ा बयान सामने आया है. यूपी के पूर्व सीएम और कन्नौज सीट से उम्मीदवार अखिलेश यादव ने मायावती की अगुवाई वाली बहुजन समाज पार्टी (BSP) से इंडिया गठबंधन की मदद करने की गुजारिश की है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन निश्चित रूप से सरकार बनाएगा.सपा प्रमुख ने कहा, मैं बसपा से अनुरोध करूंगा कि वो संविधान को बचाने के लिए इंडिया गठबंधन की मदद करें. इंडिया गठबंधन निश्चित रूप से सरकार बनाएगा. पूर्व सीएम की ओर से यह बयान ऐसे समय में आया है जब कुछ घंटे पहले ही पांचवें का मतदान संपन्न हुआ है. चुनाव में समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन का हिस्सा है. यूपी में सपा-कांग्रेस मिलकर चुनाव भी लड़ रहे हैं.
अकेले चुनाव मैदान में है बसपा
मायावती की अगुवाई वाली बसपा अकेले चुनाव मैदान में है. बसपा न तो इंडिया गठबंधन के साथ है और न ही एनडीए का हिस्सा है. छठे और सातवें चरण में यूपी की कई अहम सीटों पर वोट डाले जाने हैं. इसके अलावा दिल्ली, हरियाणा, पंजाब समेत कई और राज्यों की सीटों पर अभी वोटिंग होनी बाकी है.