Donald Trump Attacked: अमेरिका में इन दिनों चुनावी माहौल गरमाया हुआ है, और राष्ट्रपति पद की दौड़ में आगे चल रहे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रैली में एक चौंकाने वाली घटना घटी। दरअसल अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर एक रैली में जानलेवा हमला हुआ है। जहां ट्रंप पेंसिल्वेनिया में एक रैली को संबोधित कर रहे थे तभी हमलावर ने इनपर कई राउंड गोलियां चलाई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें गोलीबारी के बाद पूर्व राष्ट्रपति के एक कान से खून निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि गोली चलते ही ट्रंप ने अपने दाहिने कान पर हाथ रखते हुए मंच के नीचे झुक गए। इसके बाद वहां मौजूद भीड़ में चीख-पुकार मच गई।
ट्रंप ने दाहिने कान पर हाथ रखते हुए मंच के नीचे झुक गए
वहां से लोग भागने लगे इसके फौरन बाद अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स ने ट्रंप को घेर लिया और उन्हें सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया। सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स ट्रंप को घेरकर सुरक्षित स्थान पर ले गए सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स जब ट्रंप को घेरकर उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जा रहे थे इस दौरान ट्रंप का जोश हाई दिखा। चारों तरफ से कमांडो से घिरे ट्रंप मुट्ठी बांधे हाथ हवा में लहराया और कुछ बोलते हुए मंच से निचे लते गए। और उन्हें सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया।
ट्रंप ने बताई पूरी कहानी
वहीं इस हादसे को लेकर खुद ट्रम्प ने बताया कि उनके दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में गोली लगी है। उन्होंने इस बाबत सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि ‘मेरे दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में गोली लगी है। कान के ऊपरी हिस्से को छेदते हुए एक गोली निकल गई। बहुत ज्याद खून बह रहा था। भगवान अमेरिका को आशीर्वाद दें।’ इस घटना में गोली लगने से रैली में मौजूद एक शख्स की भी मौत हो गई है
पीएम मोदी ने की कड़ी निंदा
इस हमले पर पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि ‘मेरे मित्र, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर हुए हमले से मैं बहुत चिंतित हूं। इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं। राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’ पीएम मोदी ने कहा कि ‘हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मृतक के परिवार, घायलों और अमेरिकी लोगों के साथ हैं।’