लोकसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी लगातार खेत खलिहानों से लेकर छात्रों, किसानों, महिलाओं, नौजवानों, दलितों, पिछड़ों मुस्लिमों, तथा समाज के तमाम समुदायों के बीच में हर मुद्दे पर संवाद कर रही है।
इसी कड़ी में आज राजधानी लखनऊ स्थित सीरोज कैफे गोमती नगर पहुंचकर एसिड पीड़िताओं के बीच जाकर उनसे मुलाकात कर उनकी समस्याओं को समझने की कोशिश की और उनके आने वाले जिंदगी में हर सुख-दुख में उनके साथ खडे़ रहने का यकीन दिलाया।
राय ने कहा कि करूणा, सहयोग, साथ कांग्रेस की मूल विचारधारा है। हमारे नेता श्री राहुल गांधी जी समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति से रोज मिलकर उनके जिंदगी में दुख और परेशानियों को समझने का प्रयास करते हैं और उनके दुख अपना दुख बना लेते हैं। हम भी श्री राहुल गांधी जी के रास्ते पर चलते हुए एक नैतिक और आदर्शवादी राजनीति कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के वाइस चेयरमैन श्री मनीष हिंदवी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज इसी क्रम में लखनऊ में बीते दिनों हुए छात्रा पर तेजाब फेंकने की घृणित घटना के संज्ञान में आने के बाद आज कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश महिला कंाग्रेस कमेटी मध्यजोन की अध्यक्ष श्रीमती ममता चौधरी के नेतृत्व में लखनऊ के मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्लास्टिक सर्जरी विभाग पहुंचकर पीड़िता के परिजनों से मिलकर पीड़िता का कुशल क्षेम जाना तथा घटना की वस्तुस्थिति की जानकारी ली।
प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने पीड़िता के परिजनों को पार्टी की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया और अस्पताल में चिकित्सकों से मिलकर पीड़िता के समुचित इलाज के लिए निवेदन किया। साथ ही सरकार से तेजाब की बिक्री पर प्रतिबंध लगने की मांग करते हुए कहा कि यदि किसी को जरूरत है तो पूरे कागजात होने पर ही दिया जाना चाहिए। ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।
प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों में महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष सुशीला शर्मा, प्रज्ञा सिंह, प्रदेश सचिव श्रीमती अनामिका यादव, सुनीता रावत, महताब जायसी, नितान्त सिंह, आर्यन मिश्रा आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।