Upnews: शाही-शीशगढ़ में महिलाओं की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन संदिग्धों के स्केच जारी कर दिए हैं। शाही के हौजपुर गांव निवासी अनीता देवी की हत्या को लेकर पुलिस ने यह कदम उठाया है। हत्या को एक माह से अधिक का वक्त बीत चुका है लेकिन पुलिस अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है।
साइको किलर की थ्योरी फिर आई चर्चा में
पुलिस को पूर्व की घटनाओं में हत्या की एक जैसी कहानी से साइको किलर की थ्योरी पर फिर से विचार करना पड़ा। पुलिस ने कई संदिग्धों को पूछताछ के लिए उठाया लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया। अब, तीन संदिग्धों के हुलिये के आधार पर स्केच जारी किए गए हैं। एसपी दक्षिणी मानुष पारीक ने जानकारी दी कि पहचान करने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
पुलिस ने संपर्क नंबर जारी किए
पुलिस ने स्केच जारी करने के साथ ही कुछ संपर्क नंबर भी सार्वजनिक किए हैं ताकि कोई भी व्यक्ति संदिग्धों की पहचान कर सके और पुलिस को जानकारी दे सके। पुलिस आशा कर रही है कि इस कदम से मामले में जल्द ही कोई महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकेगी और दोषियों को पकड़ा जा सकेगा।