You are currently viewing समस्याओं के निदान की मांग को लेकर आसपा ने किया प्रदर्शन

समस्याओं के निदान की मांग को लेकर आसपा ने किया प्रदर्शन

मेरठः आजाद समाज पार्टी ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट और एसएसपी कार्यालय पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष सुरेंद्र राछौती ने बताया कि सरधना क्षेत्र के गांव समसपुर सुरानी में पाल समाज के खेतों में बनाई गई कच्ची नालियों को पक्का किया जाए। अभी तक गांव का प्रदूषित पानी नालियों के माध्यम से खेतों में जाने से फसल खराब हो रही है।

ऐसे ही खरखौदा क्षेत्र के गांव कैली में भी अनुसूचित जाति के लोगों के घर पर कब्जा करने की शिकायत भी की गई। कार्रवाई की मांग करते हुए डीएम और एसएसपी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान महेश पाल, सुदेश, विजयपाल, रामफल- आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply