मेरठः आजाद समाज पार्टी ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट और एसएसपी कार्यालय पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष सुरेंद्र राछौती ने बताया कि सरधना क्षेत्र के गांव समसपुर सुरानी में पाल समाज के खेतों में बनाई गई कच्ची नालियों को पक्का किया जाए। अभी तक गांव का प्रदूषित पानी नालियों के माध्यम से खेतों में जाने से फसल खराब हो रही है।
ऐसे ही खरखौदा क्षेत्र के गांव कैली में भी अनुसूचित जाति के लोगों के घर पर कब्जा करने की शिकायत भी की गई। कार्रवाई की मांग करते हुए डीएम और एसएसपी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान महेश पाल, सुदेश, विजयपाल, रामफल- आदि मौजूद रहे।