You are currently viewing हमने देश को बहुत कुछ: खरगे; संजय राउत ने पीएम मोदी पर लगाए आरोप

हमने देश को बहुत कुछ: खरगे; संजय राउत ने पीएम मोदी पर लगाए आरोप

लोकसभा चुनाव के चार चरणों का मतदान हो चुका है। अब 20 मई को पांचवे चरण के लिए 8 राज्यों की 49 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इन सीटों पर चुनाव प्रचार चरम पर है और राजनीतिक बयानबाजी की खूब हो रही है। तो आइए जानते हैं लोकसभा चुनाव से जुड़ा हर छोटा-बड़ा अपडेट।दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ‘मुख्यमंत्री आवास में यह घटना घटी है, मुख्यमंत्री वहां मौजूद थे तो वे सामने आकर अपनी चुप्पी तोड़े, उन्होंने चूड़ियां क्यों पहन रखी हैं? वे जवाब दें कि उनके घर में जो घटना घटी उसके लिए जिम्मेदार कौन है और वे क्या कार्रवाई कर रहे हैं। इस घटना को 50 घंटे हो गए संज्ञान लेने में कितना समय लगता है? अरविंद केजरीवाल के सामने यह घटना घटी है और वे खुद संदेह के घेरे में हैं इसलिए वे अपनी चुप्पी नहीं तोड़ रहे।’
राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, ‘ये दर्शाता है कि वे हमारे मुख्यमंत्री (नीतीश कुमार) के बिना कितने असमर्थ और कमजोर हैं… हमारा NDA गठबंधन कितना मजबूत है, जनता जानती है… वहीं INDI गठबंधन में एकता कहां है? बिहार में पांचवें चरण का चुनाव करीब है। आप मुझे एक भी मंच दिखा दीजिए जो भव्य तरीके से तैयार हुआ हो और जहां INDI गठबंधन के तमाम घटक दल दिखाई दिए हों।’
संजय राउत का आरोप- पीएम मोदी और प्रफुल्ल पटेल ने महाराष्ट्र का अपमान किया
शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने अपने एक बयान में कहा कि ‘प्रधानमंत्री, जिन प्रफुल्ल पटेल पर आरोप लगाते थे कि उनके रिश्ते दाऊद इब्राहिम और इकबाल मिर्ची से हैं, कल वह उन्हीं प्रफुल्ल पटेल के साथ थे। उन्होंने (प्रफुल्ल पटेल) पीएम मोदी के सिर पर छत्रपति शिवाजी महाराज की पगड़ी रखी। हम किसी को पगड़ी नहीं पहनाते, ये खास है। प्रफुल्ल पटेल को ये अधिकार किसने दिया? पीएम मोदी और प्रफुल्ल पटेल ने छत्रपति शिवाजी महाराज और महाराष्ट्र का अपमान किया है।’कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ‘हमने(कांग्रेस) देश को बहुत कुछ दिया है। महात्मा गांधी ने आजादी दिलाई, जवाहर लाल नेहरु ने लोकतंत्र की बुनियाद डाली, डॉ. बाबा साहब अंबेडकर ने संविधान लिखा… ये लोग(भाजपा) इसे बदलने की कोशिश कर रहे हैं… हम ये नहीं कहते कि हमारे पास इसे साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं है। पहली बार RSS के नेता मोहन भागवत ने कहा था कि अगर हम आएंगे तो हम संविधान में बदलाव लाएंगे…. उत्तर प्रदेश में तो भाजपा नेता संविधान बदलने की बातें करते ही रहते हैं और मुझे हैरानी होती है कि पीएम मोदी इस पर चुप बैठे रहते हैं… ये देश, संविधान और लोकतंत्र को बचाने का विषय है। इस पर आप(पीएम मोदी) क्यों नहीं बोलते?’
बसपा द्वारा INDIA गठबंधन के खिलाफ प्रत्याशी चुनाव में उतारने पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, ‘मैं यही अपील करूंगा कि बहुजन समाज के लोग जो बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर में आस्था रखते हैं, जो उनके बनाए हुए संविधान को बचाना चाहते हैं वे अपना वोट खराब न करें। INDIA गठबंधन की मदद करें जिससे लोकतंत्र को मज़बूत किया जा सके।’
दिल्ली में AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले के खिलाफ भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास के पास विरोध प्रदर्शन किया।

4 जून को पीएम मोदी की विदाई तय : खरगे
लखनऊ में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘चार चरण के चुनाव संपन्न हो चुके हैं, INDIA गठबंधन मजबूत स्थिति में है। जनता ने पीएम मोदी की विदाई तय कर दी है। मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि 4 जून को INDIA गठबंधन नई सरकार बनाने जा रही है। 2024 का चुनाव सबसे महत्वपूर्ण चुनाव है, यह चुनाव संविधान और लोकतंत्र बचाने का चुनाव है। यह दो विचारधाराओं के बीच का चुनाव है।’
एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी के घुसपैठिए वाले बयान पर सवाल उठाए और पूछा कि उन्हें झूठी सफाई देने में इतना वक्त क्यों लग गया? ओवैसी ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि ‘पीएम मोदी ने अपने भाषण में मुसलमानों को घुसपैठिया और ज्यादा बच्चे वाला कहा था। अब वो कह रहे हैं कि वो मुसलमानों की बात नहीं कर रहे थे, उन्होंने कभी हिंदू मुस्लिम नहीं किया।’ ओवैसी नेपूछा कि ‘ये झूठी सफाई देने में इतना वक्त क्यों लग गया? मोदी का सियासी सफर सिर्फ और सिर्फ मुस्लिम विरोधी सियासत पर बना है। इस चुनाव में पीएम मोदी और भाजपा ने मुसलमानों के लिए अनगिनत झूठ और बेहिसाब नफरत फैलाई है।’ ओवैसी ने भाजपा और भाजपा समर्थकों पर ऊंगली उठाते हुए कहा कि ‘कटघरे में सिर्फ मोदी नहीं है बल्कि हो वो वोटर है, जिसने इन भाषणों के बावजूद भाजपा को वोट दिया।’

दरअसल पीएम मोदी ने एक हालिया इंटरव्यू में अपने घुसपैठिए और ज्यादा बच्चों वाले बयान पर कहा कि उन्होंने सिर्फ मुस्लिमों की बात नहीं की थी बल्कि हर गरीब परिवार की बात कही थी। प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस दिन वे हिंदू मुस्लिम करने लग जाएंगे उस दिन वो सार्वजनिक जीवन के लिए अयोग्य हो जाएंगे।

Spread the love

Leave a Reply