You are currently viewing 4 जून का परिणाम सभी को बेसब्री से इंतजार,NDA मारेगा बाजी या फिर विपक्षी गठबंधन मारेगा बाजी ?

4 जून का परिणाम सभी को बेसब्री से इंतजार,NDA मारेगा बाजी या फिर विपक्षी गठबंधन मारेगा बाजी ?

देश में हो रहे 18वो लोकसभा के 7 चरणों के चुनाव आज समाप्त हो गए है। सातों चरणों के लिए सभी दलों ने खूब जमकर चुनाव प्रचार किया। मतदाताओं को लुभाने के लिए राजनीतिक दलों के दिग्गजों ने बड़े बड़े वादे किए। चुनावी घमासान के बीच पक्ष विपक्ष ने एक दूसरे के ऊपर आरोपों की धुरी बांधी।
कब खत्म होगा इंतजार ?
अब पूरे देश को नतीजों का इंतजार है।सभी को इस बात का बेसब्री से इंतजार है की आखिर इस बार के चुनाव में सत्ता बदलेगी या फिर से मोदी सरकार आएगी।खैर यह तो नतीजे आने के बाद ही पता चल पाएगा। लेकिन सभी दलों के उम्मीदवारों द्वारा जीत की ताल ठोकी जरही है।

उम्मीदवारों को नतीजों का इंतजार
देश में हुए 7 चरणों के मतदान के बीच जनता और चुनावी रणनीतिकारों ने अपने अपने आधार पर नतीजों का आंकलन किया।अब जब सभी चरणों के मतदान खत्म हो चुके है तो जनता और सभी प्रत्याशियों को बस नतीजों का बेसब्री से इंतजार है।

2019 में कैसे थे नतीजे?

बात करे 2019 लोकसभा चुनाव की तो बीजेपी को 303 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. जबकि NDA को 351 सीटें मिली थीं, जबकि UPA 90 पर सिमट गई थी. कांग्रेस को इस चुनाव में 52 सीटें हासिल हुई थीं.

Spread the love

Leave a Reply