You are currently viewing Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस के घर से बेघर होने के बाद आया पायल मालिक ने जानिए क्या बोल

Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस के घर से बेघर होने के बाद आया पायल मालिक ने जानिए क्या बोल

Bigg Boss OTT 3 Payal Malik Video: पायल ने बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद सोशल मीडिया पर पहला वीडियो शेयर किया है।

अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ के खेल से बाहर हो गई हैं। अनिल कपूर ने ‘वीकेंड का वार’ पर पायल को घर से बेघर कर दिया है। ऐसे में पायल ने ‘बिग बॉस’ के घर से बाहर आने के बाद सोशल मीडिया पर अपना पहला वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में पायल ने अपने एलिमिनेशन पर रिएक्ट करते अपने फैंस के साथ अपने दिल की बात शेयर की। पढ़िए पायल ने क्या कहा।

वीडियो में क्या बोलीं पायल?

पायल ने कहा, ‘मुझे पता है मैं वोटिंग की वजह से बाहर नहीं आई हूं, घरवालों की वजह से बाहर आई हूं। कुछ घरवालों ने जिन्होंने मुझे नॉमिनेट किया था, उस वजह से मैं बाहर आई हूं। अन्यथा मैं और अच्छा खेल रही थी। मैं जैसी थी मैं वैसी ही दिख रही थी आप लोगों को। मेरा साथ देने के लिए और वोट देने के लिए थैंक्यू।’ इतना ही नहीं, पायल ने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर अपने फैंस से सवाल भी पूछा है।

पायल ने ऑडियंस से किया सवाल

पायल ने अपने फैंस से पूछा, ‘आप लोगों को क्या लगता है, मेरे साथ गलत हुआ या सही?’ पायल के सवाल का 35,400 लोगों ने जवाब दिया। 32,500 लोगों ने इस पर रिएक्ट करते हुए कहा है कि पायल के साथ गलत हुआ। वहीं 3900 लोगों का कहना है कि पायल के साथ जो हुआ सही हुआ।

इस हफ्ते ये लोग हैं नॉमिनेटेड

पायल के एलिमिनेट होने के बाद घरवालों ने विशाल पांडे, शिवानी कुमारी, चंद्रिका दीक्षित, मुनीषा, पौ

Spread the love

Leave a Reply