You are currently viewing Hardik pandya संग डिवोर्स पर ट्रोल हो रहीं नताशा ने दिया करारा जवाब,कहा.’बिना सच्चाई जाने…,

Hardik pandya संग डिवोर्स पर ट्रोल हो रहीं नताशा ने दिया करारा जवाब,कहा.’बिना सच्चाई जाने…,

Natasa Stankovic latest InstagramStory:भारतीय क्रिकेट के क्रिकेटर हार्दिक पांड्या अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर इन दिनों खूब चर्चा में हैं। दरअसल अफवाह है कि हार्दिक वाइफ नताशा स्टेनकोविक से तलाक ले सकते हैं। वहीं हार्दिक और नताशा दोनों ही इसपर चुप्पी साधे हैं। इन दोनों ने इस पर अभी तक कोई बयान नहीं दिया है। लेकिन नताशा कभी-कभी अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बहुत कुछ कह जाती हैं।इस बीच उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने अचानक आए ख्याल के बारे में बताया है। जहां नताशा ने अपनी लेटेस्ट इंस्टाग्राम स्टोरी पर अचानक आए थॉट को शेयर किया है और हमेशा दूसरों पर जजमेंट पास करने वालों की क्लास लगाई है। इस में नताशा स्टेनकोविक ने कहा कि उनके मन बस एक ख्याल आया, जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर करने का निर्णय लिया। इस पोस्ट में उन्होंने साफ किया कि लोग दूसरों के जिंदगी की सच्चाई जाने बिना ही उनकी आलोचना करने लगते हैं।

क्या बोली नताशा ?

इस वीडियो में नताशा ने कहा, “हम कितनी जल्दी फैसला कर लेते हैं और दूसरों के प्रति सहानुभूति नहीं रखते। क्या हमने कभी सोचा है कि उनकी जिंदगी में क्या चल रहा है? अगर हम लोगों के हिसाब से हटकर काम करते हैं, तो हम रुकते नहीं है, हम उसकी सच्चाई जानने की कोशिश नहीं करते और हमारे मन में कोई सहानुभूति नहीं होती। हम सीधे फैसला लेने लगते हैं।” उन्होंने आगे कहा, “तो, चलिए कम जजमेंटल बनते हैं, ज्यादा ऑब्जर्व करते हैं, ज्यादा सिंपैथी रखते हैं और धैर्य रखते हैं।”

कपल नहीं दिया कोई बयान

वहीं तलाक की अफवाहों को लेकर हार्दिक और नताशा ने सार्वजनिक रूप से इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है। अब ये देखना बाकी है कि ये अफवाहें कितनी सच्ची हैं और क्या इन दोनों के बीच वाकई कोई गंभीर मतभेद हैं।

कैसा है हार्दिक से नताशा का रिश्ता?

टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद हार्दिक पांड्या काफी चर्चा में थे, हर ओर उनकी बातें हो रही थीं लेकिन उनकी वाइफ नताशा ने उन्हें बधाई नहीं दी. इसके लिए नताशा ट्रोल हुईं, हालांकि पहले से हार्दिक से उनका रिश्ता ठीक नहीं है ये भी अफवाहें खूब चल रही हैं। फिलहाल नताशा या हार्दिक किसी ने भी इसपर कुछ नहीं कहा है।

Spread the love

Leave a Reply