You are currently viewing चेन्नई के लिए मुश्किल हपई आगे की राह

चेन्नई के लिए मुश्किल हपई आगे की राह

बीते दिन चेन्नई को मिली हार ने टीम के लिए अंतिम चार मुकाबले को काफी मुश्किल कर दिया है. 12 मैचों में चेन्नई के 12 पॉइंट हैं. लखनऊ और दिल्ली के भी इतने ही मैच में इतने ही पॉइंट हैं. राजस्थान और केकेआर के 16 जबकि हैदराबाद के 14 पॉइंट हैं. पहले खेलते हुए गुजरात टाइटंस ने कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन की शतकीय पारी की मदद से 231 रन बनाए. चेन्नई ने एक समय 10 रन पर 3 विकेट खो दिए थे. इसके बाद भी चेन्नई की टीम 8 विकेट पर 196 रनों तक पहुंच गई.

Spread the love

Leave a Reply