Ajai Rai: आज कल पूरे विश्व में मोहर्रम का आयोजन हो रहा है। कर्बला के शहीदों की याद में मोहर्रम के महीने मुसलमान कर्बला के शहीदों को याद करते है। पैगम्बर मोहम्मद साहब के नावसे और मौला अली के बेटे मुसलमानो के इमाम हज़रते इमामे हुसैन ने 72 लोगो के साथ जिसमें उनके घर वाले थे और उनके कुछ साथी भी थे,तानाशाह और ज़ालिम हुकूमत के खिलाफ आवाज बुलंद की और हक के रस्ते पर चलते हुए शहीद हो गए। इस को आज सारे इंसान और सारे धर्म के लोग मोहर्रम के महीने में उनकी शहादत को याद करते हैं और शोक मनाते है।
अजय राय ने मोहर्रम की अशरे की मजलिस में शिरकत की
इसी शहादत को याद करने के लिए आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय ने लखनऊ में सादात अली खान मकबरा में मोहर्रम की अशरे की मजलिस में शिरकत की और इमामे हुसैन के संदेश को सुना। यहां की मजलिस को मौलाना कमर साहब ने पढ़ी, जो इराक देश से आए हुए है।

अजय राय ने वहा पर मौजूद इमामे हुसैन के अनुयायियों से मुलाकात की जिसमें हर धर्म के लोग मौजूद थे तथा मुसलमानो के बुद्धजीवियों के साथ -साथ हर तबके के लोगो से मुलाकात की। मजलिस का अयोजन मकबरा सादात अली खान मेमोरियल सोसाइटी के प्रेसीडेंट सैय्यद शरफ जैद़ी तथा सेक्रेटरी सैय्यद इम्तियाज आलम ने किया।
“देश में शांति और मोहब्बत बनी रहे”
इस मौके पर अजय राय ने कहा कि हमें इमाम हुसैन के रास्ते को अपनाना चाहिए। हक के रास्ते पर चलना चाहिए,जुल्म नहीं सहना चाहिए ,जुल्म के खिलाफ आवाज बुलंद करनी चाहिए। इमाम हुसैन और कर्बला के शहीदों ने जो संदेश दिया है उसे हमे ग्रहण करना चाहिए और गंगजमुनी तहजीब, अमन चैन और शांति का संदेश कायम करना चाहिए। इमाम हुसैन के मोहब्बत और इंसानियत के पैगाम को हम सब को अपनाना चाहिए। हम सब को मिलकर मोहर्रम के इस पाक महीने में दुआ करनी चाहिए कि देश में शांति और मोहब्बत बनी रहे।
इस मौके पर कई लोग मौजूद रहे
इस मौके पर संगठन महासचिव अनिल यादव, मीडिया विभाग के वाइस चेयरमैन मनीष श्रीवास्तव हिंदवी, प्रो0 अमित राय, आसिफ रिज़वी रिंकू, सैय्यद हामिद मेंहदी रिज़वी, पूर्व मंत्री इतंजार आब्दी बॉबी, फैज़ी जैदी,डॉ0 सैय्यद असद अब्बास,पत्रकार रजा अब्बास, सैय्यद अरशद काज़मी आदि मौजूद रहे।