You are currently viewing हरियाणा में बृजमंडल यात्रा पर सरकार अलर्ट,तने दिनों के लिए बंद हुआ INTERNET..

हरियाणा में बृजमंडल यात्रा पर सरकार अलर्ट,तने दिनों के लिए बंद हुआ INTERNET..

Braj Mandal Yatra : हरियाणा सरकार ने ब्रज मंडल यात्रा के मद्देनजर नूंह में सुरक्षा कड़ी कर दी है। रविवार शाम 6 बजे से 24 घंटे के लिए नूंह में मोबाइल इंटरनेट और बल्क एसएमएस सेवाएं निलंबित करने का आदेश दिया गया है। गृह विभाग ने यह आदेश जारी किया है। पिछले साल इसी शोभायात्रा के दौरान नूंह में दंगे भड़क गए थे, जिसके चलते इस साल विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

सोमवार, 22 जुलाई 2024 को नूंह जिले में प्रस्तावित ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान भारी वाहनों के लिए नूंह पुलिस ने रूट डायवर्जन के बारे में विशेष एडवाइजरी जारी की है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी दी है कि भारी वाहन चालक नूंह पुलिस की एडवाइजरी का पालन कर अपनी यात्रा को सुगम बना सकते हैं। अलवर से सोहना या गुरुग्राम जाने वाले भारी वाहन फिरोजपुर झिरका के अंबेडकर चौक से मुंबई एक्सप्रेसवे के जरिए के.एम.पी. रेवासन होते हुए सोहना या गुरुग्राम जा सकते हैं।

सुरक्षा व्यवस्था में जनता से सहयोग की अपील

सरकार का मुख्य उद्देश्य ब्रज मंडल यात्रा के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकना है। सभी नागरिकों और यात्रा में शामिल होने वाले लोगों से अपील की गई है कि वे प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग दें। यात्रा को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए सरकार और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है।

नूंह में SMS भेजने पर भी पाबंदी

हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अनुराग रस्तोगी के एक आदेश के अनुसार, जिले में इंटरनेट सेवा रविवार शाम 6 बजे से सोमवार शाम 6 बजे तक निलंबित रहेगी। आदेश में कहा गया है कि नूंह जिले में तनाव, आंदोलन, सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और शांति और सौहार्द में खलल पैदा होने की आशंका है। ऐसे में इंटरनेट पर रोक लगाई गई है। यह पाबंदी वॉट्सऐप, फेसबुक, ट्विटर आदि जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से गलत सूचना और अफवाहों के प्रसार को रोकने के लिए किया गया।

चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस

पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक जिन भारी वाहनों को सोहना/गुरुग्राम से अलवर की तरफ जाना है वो वाहन चालक वाया के.एम.पी. रेवासन से मुम्बई एक्सप्रेस-वे होते हुए अम्बेडकर चौक फिरोजपुर झिरका से अलवर की तरफ जाएं। जिन भारी वाहनों को तावडू से अलवर की तरफ जाना हैं वो भारी वाहन चालक वायां के.एम.पी. रेवासन से मुम्बई एक्सप्रेस-वे होते हुए अम्बेडकर चौक फिरोजपुर झिरका से अलवर की तरफ जाएं।

Spread the love

Leave a Reply