You are currently viewing मेरठ में पुलिसकर्मी ने नौकरी का झांसा देकर आढ़ती की पत्नी से 30 लाख की ठगी, मौत के बाद बेटी पर केस दर्ज

मेरठ में पुलिसकर्मी ने नौकरी का झांसा देकर आढ़ती की पत्नी से 30 लाख की ठगी, मौत के बाद बेटी पर केस दर्ज

Uttar Pradesh News :उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक पुलिसकर्मी ने आढ़ती की पत्नी से 30 लाख रुपये की ठगी कर ली। ठगी का यह मामला तब प्रकाश में आया जब आढ़ती की पत्नी ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी ने उनके बेटे-बेटी को पुलिस की नौकरी का झांसा देकर फर्जी नियुक्ति पत्र दिया था।

यह ठगी चार साल तक चलती रही, जिसमें पुलिसकर्मी लगातार उन्हें नौकरी का आश्वासन देकर टालता रहा। हाल ही में उस पुलिसकर्मी की मौत हो गई, जिसके बाद पीड़िता ने उसकी बेटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता का कहना है कि उसने रकम पुलिसकर्मी की बेटी को ही दी थी।

इस मामले ने मेरठ में हड़कंप मचा दिया है और अब इस मामले की गहन जांच की जा रही है ताकि सच सामने आ सके।

यह है पूरा मामला

सुनीता के अनुसार, वर्ष 2020 में पड़ोस में रहने वाली आरती ने रामकिशन से उनकी मुलाकात कराई थी तभी उसने उनके बेटे आकाश और बेटी आंचल को पुलिस की क्राइम ब्रांच में नौकरी लगवाने का झांसा दिया। भर्ती कराने के लिए 30 लाख रुपये में सौदा तय हुआ। उस समय रामकिशन की तैनाती आरआई कार्यालय में थी। 

Spread the love

Leave a Reply