You are currently viewing रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के निर्देश पर आतिशबाजी दुकानदारों को मिली अनुमति

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के निर्देश पर आतिशबाजी दुकानदारों को मिली अनुमति

लखनऊ के सांसद और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के हस्तक्षेप और निर्देश के बाद दीपावली से पूर्व राजाजीपुरम के पीएमटी ग्राउंड में आतिशबाजी की अस्थाई दुकान लगाने की अनुमति दुकानदारों को दी गई।वर्षों से लगती आ रही दुकानों को लगाने के लिए इस बार दुकानदारों को विभागीय अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने में फंसे पेंच के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
पोस्ट ऑफिस सुपरीटेंडेंट कार्यालय से जगह आवंटन का आवेदन करने पर दुकानदारों को जगह आवंटित करने के लिए निरंतर हीला-हवाली की जा रही थी। पुलिस, नगर निगम, प्रदूषण, जिला अधिकारी कार्यालय और लेसा जैसे विभिन्न विभागों के प्रमाण पत्र मांगे गए और उसके बिना पीएमटी ग्राउंड में जगह आवंटन करने में असमर्थता व्यक्त की गई। जबकि अन्य विभागीय अधिकारियों का कहना था कि जगह आवंटन प्रमाण पत्र के बिना एनओसी दिया जाना संभव नहीं है।
दीपावली त्यौहार पर पटाखे की दुकान से अर्जित आमदनी ही सैकड़ों लोगों की आय का प्रमुख स्रोत है। पटाखे की फुटकर दुकानदारी के लिए सभी दुकानदारों ने लाखों की पूंजी लगाकर पटाखे भी खरीदे जा चुके थे ऐसी स्थिति में दुकान लगाने की अनुमति ना मिल पाने से पटाखे खरीदने में लगी जमा पूंजी डूबती नजर आ रही थी। जिसके कारण व्यापारियों में अत्यंत निराशा और रोष था।
अत्यंत असमंजस की स्थिति में आतिशबाजी विक्रेताओं के प्रतिनिधि मंडल में अकरम हुसैन, विशाल बलेचा, धीरेंद्र मिश्रा, सोहनलाल, अतीक अहमद, रोहित गोयल, जीतू चौरसिया और संतोष कुमार ने समस्या के निस्तारण के लिए क्षेत्रीय पार्षद अजय दीक्षित के माध्यम से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को अवगत कराकर मदद मांगी।
व्यापारियों की आर्थिक हानि की समस्या को देखते हुए राजनाथ सिंह के निर्देश पर उनके ओएसडी केपी सिंह ने पोस्ट ऑफिस सुपरीटेंडेंट से फोन पर वार्ता कर के समस्या से अवगत कराकर जगह आवंटन प्रमाण पत्र जारी कराया। जिसके आधार पर अन्य विभागों से एनओसी मिलने के उपरांत लगभग 36 दुकानदारों को दुकान लगाने की अनुमति मिली।
अनुमति मिलने पर सभी दुकानदारों ने वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से अपने सांसद और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आभार प्रकट किया।

Spread the love

Leave a Reply