आईपीएल 2024 सीजन का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला आज राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शाम 7:30 बजे से होगा।आज के इस मुकबले पर सभी की निगाहें टिकी होंगी,क्योंकि आज के मैच जो भी टीम जीत हासिल करेगी उसकी टक्कर कोलकाता नाईट राइडर्स के साथ होगी।
दोनो टीमों के लिए करो या मरो का मुकाबला
बताते चले की आज का मैच दोनो ही टीमों के लिए करो या मरो के बराबर होगा।ऐसे के दोनो ही टीमों के बल्लेबाज और गेंदबाज अपना शानदार प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश करेंगे।
सनराइजर्स के पास विस्फोटक बल्लेबाज
आपको बता दे कि सनराइजर्स के पास हेनरिक क्लासेन जैसा विस्फोटक बल्लेबाज मौजूद है। उन्होंने 180 के स्ट्राइक रेट से 413 रन बनाए हैं। वहीं, उनके बल्ले से 34 छक्के निकले हैं। क्लासेन आते ही बड़े शॉट खेलने के लिए जाने जाते हैं। हालांकि, चेपॉक का विकेट उप्पल, कोटला और वानखेड़े के मैदान से थोड़ा अलग होगा। यहां गेंद रुककर आएगी। ऐसे में बड़े शॉट खेलना थोड़ा मुशकिल हो सकता है।
रॉयल्स के धुआंधार गेंदबाज
बात करें रॉयल्स के गेंदबाजो पर नजर डालें तो अश्विन और चहल की जोड़ी चेपॉक में हैदराबाद के लिए मुसीबत बन सकती है। दोनों को इस विकेट की अच्छी खासी परख है। वहीं, लीग के आखिरी चरण में अश्विन अपनी फॉर्म में वापसी करने में कामयाब हुए हैं। ऐसे में क्वालिफायर-2 में वह खतरनाक साबित हो सकते हैं।