UP Crime News: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में सोमवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां दिनदहाड़े पत्नी के सामने ही पति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के झांसी-बालाजी उन्नाव रोड की है। मृतक अरविंद यादव अपनी पत्नी के साथ बैंक से दो लाख रुपये निकालकर गांव लौट रहे थे, तभी पूर्व ग्राम प्रधान रिंकू यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस हमले को अंजाम दिया।हमलावरों ने बीच सड़क पर अरविंद का रास्ता रोका और ताबड़तोड़ तीन गोलियां दाग दीं। गोली पेट और पीठ में लगने से अरविंद वहीं गिर पड़े। इस दौरान पत्नी ने जब बचाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उसे थप्पड़ मारा और धक्का देकर दूर कर दिया। इसके बाद आरोपी रुपये लेकर मौके से फरार हो गए।
2019 की पुरानी रंजिश बनी हत्या की वजह
प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि यह हत्या 2019 में हुई पुरानी रंजिश के चलते की गई है। जानकारी के अनुसार, गांव में सीसी रोड निर्माण के दौरान अर्जुन यादव नामक युवक से पूर्व प्रधान पक्ष का विवाद हुआ था। इसी विवाद में प्रधान के चाचा मुन्ना यादव को गोली मार दी गई थी, और बाद में एक अन्य युवक नरेश की हत्या कर दी गई थी, जिसका शव भी बरामद नहीं हुआ।मृतक अरविंद यादव, भोजला गांव निवासी भगवती यादव का पुत्र था, जो भैंसों की खरीद-बिक्री का काम करता था। सोमवार को वह अपनी पत्नी के साथ बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर बैंक से पैसे निकालकर लौट रहा था।
हत्याकांड के बाद इलाके में फैला तनाव
घटना के बाद इलाके में भारी तनाव फैल गया। बाजार की दुकानें बंद हो गईं और लोग घरों में दुबक गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत अरविंद को मेडिकल कॉलेज भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला पुरानी दुश्मनी का लग रहा है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कई थानों का फोर्स मौके पर तैनात कर दिया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं और पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है।
सवालों के घेरे में कानून-व्यवस्था, खुलेआम हत्या से दहशत
एक बार फिर उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। दिनदहाड़े ऐसी वारदात का होना, वह भी पत्नी के सामने, न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लगाता है, बल्कि आमजन में भय का माहौल पैदा करता है।पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी आरोपी गिरफ्त में होंगे और मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।