Bigg Boss 19 Wild Card Entry : सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 हर सीजन की तरह इस बार भी लोगों का जबरदस्त मनोरंजन कर रहा है। 24 अगस्त को शुरू हुए इस सीजन में अब तक 16 कंटेस्टेंट्स की एंट्री हो चुकी है। लेकिन अब शो में एक ऐसी वाइल्ड कार्ड एंट्री होने जा रही है, जो बिग बॉस के घर में न सिर्फ हलचल मचाएगी, बल्कि तान्या मित्तल के खिलाफ खुलकर मोर्चा भी खोल सकती है।
बोल्ड हसीना की होगी धमाकेदार एंट्री
शिखा मल्होत्रा, जो शाहरुख खान की फिल्म फैन में एक रिपोर्टर की भूमिका निभा चुकी हैं, अब बिग बॉस 19 की पहली वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर घर में एंट्री लेने जा रही हैं। शिखा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह नर्स की ड्रेस में नजर आ रही हैं और मिठाई बांटते हुए अपनी एंट्री की खबर साझा कर रही हैं।शिखा मल्होत्रा ने खुलासा किया है कि वह बिग बॉस में एक वाइल्डेस्ट कंटेस्टेंट बनकर जा रही हैं और उनका टारगेट भी पहले से तय है — तान्या मित्तल।
तान्या मित्तल के बयानों पर फूटा शिखा का गुस्सा
तान्या मित्तल पिछले कुछ दिनों से अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। खासकर उनका एक बयान जिसमें उन्होंने कहा कि,“लड़कियां अगर भजन-कीर्तन करें या साड़ी पहनें तो इंडस्ट्री में उन्हें काम नहीं मिलता।”इस बयान को लेकर उन्हें ट्रोल भी किया गया। अब शिखा मल्होत्रा ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा,“तान्या ने इंडस्ट्री की हर लड़की को निशाना बनाया है। उन्होंने जो स्प्रिचुएलिटी की बातें की हैं, वो दिखावा लगता है। अगर कैमरे के सामने ब्लाउज-पेटीकॉट पहनकर वो ध्यान खींचना चाहती हैं, तो वो आध्यात्म नहीं, दिखावा है।”
कोविड योद्धा से कंट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट तक का सफर
शिखा सिर्फ एक एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि कोविड महामारी के समय नर्स की भूमिका निभाकर लोगों की सेवा भी कर चुकी हैं। अब वह बिग बॉस में एंट्री कर रही हैं, जहां वह खुद को “तान्या का इलाज करने वाली कंटेस्टेंट” बता रही हैं।इतना ही नहीं, उन्होंने मृदुल तिवारी के साथ अपनी कैमिस्ट्री की बात करते हुए कहा,“अब मैं घर में जा रही हूं, और देखती हूं मृदुल मुझे भी ‘बाबू’ बुलाते हैं या नहीं।”
शो की टीआरपी पर पड़ेगा असर?
हर सीजन की तरह इस बार भी बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री का खास महत्व है। ये एंट्री न केवल शो की टीआरपी को बढ़ा सकती है, बल्कि घर के समीकरणों को भी पूरी तरह से बदल सकती है। शिखा मल्होत्रा की एंट्री से न सिर्फ तान्या मित्तल के लिए मुश्किलें बढ़ेंगी, बल्कि दर्शकों को भी नया मसाला देखने को मिलेगा।

