Lucknow: विगत 16 वर्षों से गोमती नगर स्थित इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट रिसर्च एण्ड टेक्नालॉजी, संस्थान शिक्षा के क्षेत्र में अपना शतप्रतिशत योगदान दे रहा है जिसके अर्न्तगत कालेज ऑफ इन्नोवेटिव मैनेजमेंट एण्ड साइंस, संचालित पाठ्यक्रम एम0बी0ए0, बी0बी0ए0, बी0सी0ए0, बी0काम0, बी0काम0 आनर्स एवं बी0एड0 में लगभग 2000 छात्र-छात्राएं प्रतिवर्ष शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं ।
इसी के अंतर्गत बीसीए एवं बी0काम0 के छात्रों के लिए ओरियंटेशन कार्यक्रम दिनांक 30 अगस्त 2024 को किया गया था। जो लगभग 260 छात्रों की भागीदारी के साथ आयोजित किया गया। संस्था की परंपरा का पालन करते हुए संस्थान में कार्यक्रम की शुरुआत कोर्स कोआर्डीनेटर द्वारा प्रस्तुत सौहार्दपूर्ण स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने छात्रों को संस्था के नियमों और विनियमों से परिचित कराया। इसके बाद छात्रों के एडमिशन सम्बन्धित सभी दस्तावेजों का संकलन भी कराया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ0 एस0पी0 त्रिपाठी, निदेशक, आर0आर0 इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलाजी एण्ड मैनेजमेंट एवं डॉ0 अजय प्रकाश, प्रो वीसी, श्रीराम स्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय उपस्थित रहे। डॉ0 एस0पी0 त्रिपाठी जी ने छात्रों को संबोधित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी साथ ही शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला एवं छात्रों को प्रोत्साहित किया। इसके बाद डॉ0 अजय प्रकाश ने शिक्षा एवं सर्वांगीण विकास के क्षेत्र में विगत 16 वर्षों से सेवारत संस्था आईएमआरटी कालेज के कार्यों की सराहना की, एवं छात्रों को एक बेहतर भविष्य के लिए तैयारी करने की प्रेरणा दी। संस्थान के चेयरमैन एवं पूर्व आईएफएस श्री देशराज बंसल ने सभी अतिथियों को धन्यवाद करते हुए तथा नये छात्रों का अभिवादन करते हुए कुछ प्रेरणादायक जीवनियों के माध्यम से छात्रों को छोटी-छोटी आदतों में सुधार करने एवं सिविल सर्विस के लिए प्रेरित किया एवं उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों को सभी शिक्षकों से परिचित कराया गया। सभी कार्यक्रमों का संचालन एवं संपादन निदेशक सुनील श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में समस्त फैकल्टी एवं स्टॉफ के सामूहिक प्रयास द्वारा सुचारू ढंग से किया। कार्यक्रम में समस्त शिक्षकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का समापन संस्थान के निदेशक सुनील श्रीवास्तव जी ने वोट ऑफ थैंक्स से किया।