You are currently viewing Bigg Boss 19: पहले हफ्ते में बाजी मारी गौरव खन्ना ने, तान्या मित्तल को पीछे छोड़ सबसे ज्यादा वोट्स के साथ बने नंबर वन

Bigg Boss 19: पहले हफ्ते में बाजी मारी गौरव खन्ना ने, तान्या मित्तल को पीछे छोड़ सबसे ज्यादा वोट्स के साथ बने नंबर वन

Bigg Boss 19: टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 19 अब अपने दूसरे हफ्ते में पहुंच चुका है और पहले ही सप्ताह में घर के अंदर काफी ड्रामा, बहस और रणनीति देखने को मिली। जहां तान्या मित्तल को सलमान खान से सराहना मिली, वहीं ऑडियंस ने अपना फेवरेट कंटेस्टेंट किसी और को चुना।

बिग बॉस हाउस में हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा

शो की शुरुआत से ही घर के अंदर विवादों का माहौल बना रहा। फरहाना भट्ट के सीक्रेट रूम से बाहर आते ही उन्होंने बसीर अली पर सवालों की बौछार कर दी। वहीं, तान्या मित्तल ने कुछ लोगों की राय को नजरअंदाज करते हुए कुनिका मित्तल को कप्तान बना दिया, जिससे कई घरवाले नाराज़ हुए।खाने और नींद जैसे मुद्दों को लेकर भी कंटेस्टेंट्स के बीच बहस छिड़ी रही। वीकेंड के वार में सलमान खान ने जहां प्रणित मोरे की जमकर क्लास लगाई, वहीं तान्या के गेम की तारीफ भी की।

ऑडियंस की नजरों में सबसे मजबूत खिलाड़ी बने गौरव खन्ना

हालांकि, ऑडियंस की नजर में तान्या मित्तल नहीं बल्कि अनुपमा फेम गौरव खन्ना पहले हफ्ते के टॉप कंटेस्टेंट बनकर उभरे हैं। बीबी के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर पहले हफ्ते का पोल शेयर किया गया, जिसमें लोगों से पूछा गया कि किस कंटेस्टेंट का गेम उन्हें सबसे ज्यादा पसंद आया।

पोल के नतीजों के अनुसार

गौरव खन्ना को मिले सबसे ज्यादा — 33.1% वोट्स
अभिषेक बजाज रहे दूसरे नंबर पर — 29% वोट्स
बसीर अली को मिले — 19% वोट्स
तान्या मित्तल को मिले — 18% वोट्स

तान्या मित्तल का कमजोर होता गेमप्ले

शुरुआत में तान्या मित्तल का गेम दमदार नजर आया और दर्शकों को उम्मीद थी कि वह किसी की नॉनसेंस नहीं लेंगी। लेकिन कुछ ही दिनों बाद उनका गेम कमजोर पड़ता दिखा। दर्शकों ने उनके फैसलों में बायस्ड अप्रोच महसूस की, खासकर जब उन्होंने कप्तानी को लेकर कुनिका को सपोर्ट किया।

गौरव खन्ना की मजबूती बनी उनकी पहचान

दूसरी ओर, गौरव खन्ना ने हर परिस्थिति में खुद को संतुलित और स्पष्ट रखा। चाहे बात नीलम, बसीर या जीशान कादरी की हो, गौरव ने हर मुद्दे पर अपना पक्ष मजबूत तरीके से रखा और ऑडियंस को प्रभावित करने में सफल रहे।

Spread the love

Leave a Reply