Shivani Kumari: रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का 21 जून, को आगाज हो गया है और इसे जियो सिनेमा पर स्ट्रीम किया जाएगा। इस बार शो को अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं। शो शुरू होने से पहले कंटेस्टेंट्स को लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट ..लेकिन सभी कंटेस्टेंट्स अब दर्शकों के सामने है.
बताते चले कि इस बार भी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का तड़का देखने को मिल रहा है..
कौन हैं शिवानी कुमारी?
शिवानी कुमारी उत्तर प्रदेश के ओरैया जिले के अरयारी गांव की रहने वाली हैं। उनकी सादगी और एंटरटेनिंग कंटेंट के चलते उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर उनके 4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और यूट्यूब पर उनके 2.27 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। शिवानी ने अपनी पहचान रील वीडियो के जरिए बनाई है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टिकटॉक वीडियो से की थी, जहां वह लिपसिंक और डांस वीडियोज शेयर करती थीं।
शिवानी की प्रेरणादायक कहानी
शिवानी का सफर आसान नहीं था। फेमस होने से पहले उन्होंने अपनी जिंदगी में कठिन दिन भी देखे हैं, जब उनके पास चप्पल खरीदने तक के पैसे नहीं होते थे। शुरुआत में उनके वीडियोज पर व्यूज नहीं आते थे। एक दिन जब वह बाजार से दोस्तों के साथ चप्पल लेकर आ रही थीं, तब उन्होंने गांव की देहाती भाषा में एक वीडियो अपलोड कर दिया। उस वीडियो ने वायरल होकर 24 घंटे में एक मिलियन से ज्यादा व्यूज बटोरे। टिकटॉक के बैन होने के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम और यूट्यूब का सहारा लिया और वहां भी वह हिट हो गईं।
संघर्ष और सफलता
शिवानी की शुरुआती वीडियो की वजह से लोग उन्हें पागल कहते थे, जिससे उनकी मां भी एक दिन उन्हें छोड़कर चली गई थीं। लेकिन आज शिवानी फेमस हो चुकी हैं और उनके गांव में लोग उनसे मिलने आते हैं। उनकी मां को भी अब उन पर गर्व है और वह बेटी का पूरा साथ देती हैं। शिवानी की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक्टर राजपाल यादव की बेटी भी उनसे मिलने उनके घर पहुंची थीं।