You are currently viewing BJP ने लखनऊ उत्तर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया

BJP ने लखनऊ उत्तर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया

लखनऊ: भाजपा ने लोकसभा निर्वाचन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले लखनऊ उत्तर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। सोमवार को सायं डालीगंज स्थित मानस मंदिर परिसर में आयोजित विधान सभा स्तरीय मतदाता अभिनन्दन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्य सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना सहभागी बने। मुख्य अतिथि सुरेश खन्ना महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी और क्षेत्रीय विधायक डॉ नीरज बोराने कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि के साथ किया।

सुरेश कुमार खन्ना ने समारोह को संबोधित किया

समारोह को सम्बोधित करते हुए वित्त मंत्री खन्ना ने कहा कि तीसरी बार मोदी सरकार का नारा साकार करने में भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने दिन रात मेहनत की है। लखनऊ में भाजपा की जीत सही मायने में कार्यकर्ताओं की जीत है जिसका श्रेय क्षेत्रीय जनता, मतदाताओं, पार्टी कार्यकर्त्ताओं और आप सबको जाता है। उन सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी निभाई।

आनन्द द्विवेदी ने पार्टी के कार्यकर्त्ताओं और समर्थकों को जीत का असली नायक बताया

भाजपा महानगर अध्यक्ष आनन्द द्विवेदी ने पार्टी के प्रतिबद्ध कार्यकर्त्ताओं और समर्थकों को जीत का असली नायक बताया। कहा कि लगातार तीसरी बार राजनाथ सिंह को सम्मानित जीत दिलाकर जिस विश्वास के साथ आप सबने लोकसभा भेजा है उसे पूरा करने के लिए वे वचनबद्ध हैं।

नीरज बोरा ने राजनाथ सिंह की सराहना की

क्षेत्रीय विधायक डा. नीरज बोरा ने कहा कि लखनऊ उत्तर क्षेत्र में भाजपा को विधान सभा चुनाव से भी अधिक मत मिले। राजनाथ जी के नेतृत्व में हुए लखनऊ के ऐतिहासिक विकास और सेवा कार्यों को जनता ने अपना आशीर्वाद दिया जो अभिनन्दनीय है। कार्यकर्त्ताओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व मे लखनऊ के विकास की गति को नया आयाम मिलेगा।

ये लोग रहे मौजूद

मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर महामंत्री रामऔतार कनौजिया, भाजपा महानगर उपाध्यक्ष सौरभ वाल्मीकि, घनश्याम अग्रवाल, डा. शेलेन्द्र शर्मा अटल, दिनेश तिवारी मानवेंद्र सिंह, विजय भुर्जी मण्डल अध्यक्षगण विशाल गुप्ता, रमन निगम, लवकुश त्रिवेदी, रामशरण सिंह, राकेश पाण्डेय, भाजपा के सभी पार्षदगण, मोर्चा व प्रकोष्ठों के प्रभारी समेत क्षेत्रीय जन उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply