Blood donation camp : 8 नवम्बर 2025 को लखनऊ के लोक बंधु अस्पताल में बजरंग दल एवं विश्व हिन्दू परिषद लखनऊ दक्षिण की ओर से हुतात्मा कोठारी बंधुओं की स्मृति में एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में सेवा और समर्पण की भावना को प्रोत्साहित करना तथा युवाओं में राष्ट्रहित में योगदान देने की प्रेरणा जागृत करना था। कार्यक्रम का संचालन शुभम सिंह गौर (अधिवक्ता), जिला संयोजक बजरंग दल लखनऊ दक्षिण के नेतृत्व में किया गया।
कार्यक्रम की रूपरेखा और विशेष अतिथि
इस पावन अवसर पर जिला मंत्री धीरज सोनकर, उमेश मिश्रा, नीरज शुक्ला सहित कई गणमान्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में लोक बंधु अस्पताल के केसीएमएस डॉ. राजीव दीक्षित एवं डायरेक्टर सुश्री संगीता गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। दोनों अतिथियों ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रक्तदान एक ऐसा पुण्य कार्य है जो किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को जीवनदान दे सकता है।
रक्तदाताओं की सूची और सहभागिता

शिविर में कुल 10 समर्पित कार्यकर्ताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इनमें प्रमुख रूप से शामिल रहे –
धीरज सोनकर, सयाम सिंह, सिद्धार्थ प्रताप सिंह, संजीव मिश्रा, अभिषेक शर्मा, दुर्गेश जी, सुनील मालवीय, अनिमेष शर्मा, उत्कर्ष शुक्ला और सार्थक।
इन सभी कार्यकर्ताओं ने समाजसेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करते हुए हर वर्ष रक्तदान करने का संकल्प भी लिया।
समाजसेवा का प्रेरणादायी उदाहरण
कार्यक्रम में उपस्थित सभी बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने यह संदेश दिया कि हुतात्मा कोठारी बंधुओं के बलिदान को केवल याद करना ही नहीं, बल्कि उनके आदर्शों को जीवन में उतारना ही सच्ची श्रद्धांजलि है। रक्तदान शिविर जैसे कार्यक्रम न केवल मानवता की सेवा का माध्यम हैं बल्कि युवाओं को समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का बोध भी कराते हैं।
नेतृत्व और आयोजन का सफल संचालन
कार्यक्रम का सफल संचालन शुभम सिंह गौर (अधिवक्ता), जिला संयोजक बजरंग दल, लखनऊ दक्षिण के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ। उनके मार्गदर्शन में कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह और अनुशासन के साथ रक्तदान किया। आयोजन के अंत में सभी रक्तदाताओं को धन्यवाद पत्र और सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
हर वर्ष रक्तदान का संकल्प
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि वे प्रत्येक वर्ष इसी प्रकार से रक्तदान शिविर आयोजित कर समाजसेवा की परंपरा को आगे बढ़ाएंगे। इस अवसर पर यह संदेश दिया गया कि “रक्तदान – महादान” है और हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए।
प्रेषक:
शुभम सिंह गौर (अधिवक्ता)
जिला संयोजक, बजरंग दल – विश्व हिन्दू परिषद, लखनऊ दक्षिण
📞 7905628668

