You are currently viewing बुलंदशहर हादसा.. श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को कंटेनर ने मारी टक्कर, 8 की मौत, 50 से ज्यादा घायल

बुलंदशहर हादसा.. श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को कंटेनर ने मारी टक्कर, 8 की मौत, 50 से ज्यादा घायल

Bulandshahr Accident: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के अरनिया थाना क्षेत्र में रविवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पीछे से आ रहे कंटेनर ने टक्कर मार दी। हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं, जबकि 50 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए।

दर्शन के लिए जा रहे थे श्रद्धालु

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ये सभी श्रद्धालु कासगंज जिले के विभिन्न गांवों से राजस्थान के गोगामणि स्थित जाहरवीर बाबा के दर्शन के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली से रवाना हुए थे। यात्रा के दौरान जैसे ही वाहन बुलंदशहर जिले के घटाल गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-34 पर पहुँचा, तेज रफ्तार में पीछे से आ रहे एक कंटेनर ने ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी।

हादसे में 8 की मौत, दर्जनों घायल

हादसे में कुल 60 से अधिक लोग ट्रॉली में सवार थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रॉली सड़क पर पलट गई और कई श्रद्धालु ट्रॉली के नीचे दब गए। घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने जानकारी दी कि हादसे में 8 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 43 से ज्यादा घायल हैं, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।

मृतकों की पहचान

पुलिस द्वारा जिन मृतकों की पहचान हुई है, वे निम्नलिखित हैं:
चांदनी (12 वर्ष), पुत्री कालीचरण, निवासी रफातपुर, थाना कासगंज
रामबेटी (62 वर्ष), पत्नी सोरनलाल, निवासी रफातपुर, थाना सोरों, जिला कासगंज
ईपू बाबू, निवासी मिलकनिया, थाना सोरों, जिला कासगंज
धनीराम, निवासी मिलकनिया, थाना सोरों, जिला कासगंज
मिश्री, निवासी मिलकनिया, थाना सोरों, जिला कासगंज
शिवांश (6 वर्ष), पुत्र अजय, निवासी सोरों, जिला कासगंज
अन्य दो मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। घायलों को जिला अस्पताल और निजी मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया है।

कंटेनर चालक फरार, जांच जारी

हादसे के बाद कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस टीम लगाई गई है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। घटनास्थल पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक टीम ने पहुंच कर राहत और बचाव कार्यों की निगरानी की।

प्रशासन ने दिए मदद के निर्देश

प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, घायलों को हर संभव मेडिकल सुविधा और सहायता मुहैया कराई जा रही है।

Spread the love

Leave a Reply