You are currently viewing आईएमआरटी में रंगारंग आयोजन: फ्रेशर पार्टी और फ्यूजन फेस्ट ने बाँधा समां

आईएमआरटी में रंगारंग आयोजन: फ्रेशर पार्टी और फ्यूजन फेस्ट ने बाँधा समां

लखनऊ स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी (आईएमआरटी), गोमती नगर में मार्च और अप्रैल 2025 के महीने में दो भव्य आयोजनों ने छात्रों को नई ऊर्जा और उत्साह से भर दिया। 22 मार्च को शैक्षणिक सत्र 2024-25 के छात्रों के लिए आयोजित फ्रेशर पार्टी और 10 अप्रैल से शुरू हुए तीन दिवसीय फ्यूजन फेस्ट 2025 में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

फ्रेशर पार्टी: नवागंतुकों के स्वागत का पर्व

शनिवार, 22 मार्च 2025 को आईएमआरटी में नए छात्र-छात्राओं के स्वागत हेतु फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन डी.आर. बंसल (पूर्व आईएफएस), मुख्य अतिथि श्रीमती रचना गोविल (पूर्व निदेशक, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया एवं अर्जुन अवार्डी), सचिव संजीव बंसल एवं शिक्षकगणों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं और डीजे जीवन जोशी की धुनों पर जमकर थिरके। विभिन्न कोर्सेज के छात्रों को “मिस्टर फ्रेशर” एवं “मिस फ्रेशर” के खिताब से सम्मानित किया गया।

  • एमबीए विभाग
    • मिस्टर फ्रेशर: देवराज सिंह
    • मिस फ्रेशर: कृति जायसवाल
  • बीबीए विभाग
    • मिस्टर फ्रेशर: विवेक चौधरी
    • मिस फ्रेशर: निमिषा तिवारी

कार्यक्रम के अंत में प्रदीप सेन द्वारा सभी आगंतुकों को धन्यवाद देते हुए आयोजन को सफल बनाने के लिए सबका आभार प्रकट किया गया।

फ्यूजन फेस्ट 2025: खेल और प्रतिभा का संगम

10 अप्रैल 2025 को फ्यूजन फेस्ट 2025 का उद्घाटन पद्मश्री एवं अर्जुन अवार्डी एथलीट श्रीमती सुधा सिंह द्वारा गुब्बारे उड़ाकर किया गया। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन श्री देशराज बंसल, निदेशिका श्रीमती शिल्पिका पाण्डेय, और सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।

फेस्ट के पहले दिन लखनऊ और आस-पास के लगभग 20 कॉलेजों ने खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया। क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, आर्म रेस्लिंग और डिबेट जैसी प्रतियोगिताओं में लगभग 600 छात्रों ने हिस्सा लिया।

मुख्य प्रतियोगिता परिणाम:

  • 100 मीटर दौड़ (महिला):
    • प्रथम: प्रिया (केकेसी)
    • द्वितीय: साक्षी यादव (आईएमआरटी)
  • 100 मीटर दौड़ (पुरुष):
    • प्रथम: सागर त्रिपाठी (आईएमआरटी)
    • द्वितीय: हिमांशु पल (केकेसी)
  • 200 मीटर दौड़ (महिला):
    • प्रथम: प्रिया (केकेसी)
    • द्वितीय: प्रगति शुक्ला (आईएमआरटी)
  • 200 मीटर दौड़ (पुरुष):
    • प्रथम: सागर त्रिपाठी (आईएमआरटी)
    • द्वितीय: हिमांशु पल (केकेसी)

प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्रीमती सुधा सिंह ने शिक्षा के साथ खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के छात्र अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी नाम कमा रहे हैं। वहीं श्री देशराज बंसल ने छात्रों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए इस तरह के आयोजनों को आवश्यक बताया।

इन दोनों आयोजनों ने न केवल विद्यार्थियों को मंच दिया, बल्कि उनके भीतर छिपी प्रतिभा और आत्मविश्वास को भी उजागर किया। आईएमआरटी कॉलेज छात्रों के सर्वांगीण विकास की दिशा में निरंतर प्रयासरत है।


Spread the love

Leave a Reply