ED raids residence of Bhupesh Baghel:छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में अब राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम की भी एंट्री हो गई है। शुक्रवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने भिलाई स्थित उनके निजी निवास पर छापा मारा। इस बात की जानकारी खुद बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर साझा की, जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार पर राजनीतिक बदले की भावना से कार्रवाई करने का आरोप लगाया।
आबकारी घोटाला: 2100 करोड़ से बढ़कर 3200 करोड़
शराब घोटाले की जांच कर रही एजेंसियों के अनुसार, इस आबकारी घोटाले की रकम अब बढ़कर 3200 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है। प्रवर्तन निदेशालय इस मामले में लगातार दबिशें दे रही है। इसी सिलसिले में बीते मंगलवार को होटल कारोबारी विजय अग्रवाल के कई ठिकानों पर भी ईडी ने छापेमारी की थी। विजय अग्रवाल को भूपेश बघेल का करीबी बताया जा रहा है।ईडी की टीम ने भिलाई, गोवा और दिल्ली में विजय अग्रवाल से जुड़े परिसरों पर छापे मारे। इस कार्रवाई में 70 लाख रुपये नकद भी बरामद हुए थे।बघेल का ट्वीट: “साहेब ने ईडी भेज दी”ईडी की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए भूपेश बघेल ने एक तीखा ट्वीट किया। उन्होंने लिखा:“ ईडी आ गई है। आज विधानसभा के सत्र का अंतिम दिन है। अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज सदन में उठाना था। भिलाई निवास में ‘साहेब’ ने ED भेज दी है।”इस ट्वीट के ज़रिए बघेल ने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर कटाक्ष किया है और इसे अडानी विवाद से जोड़ते हुए बताया कि पेड़ों की कटाई का मुद्दा दबाने के लिए उनके खिलाफ ईडी की कार्रवाई की जा रही है।
विधानसभा सत्र का अंतिम दिन
शुक्रवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का अंतिम दिन था। इस दौरान बघेल ने आरोप लगाया कि तमनार क्षेत्र में अडानी प्रोजेक्ट के लिए पेड़ों की अवैध कटाई का मुद्दा वे सदन में उठाने वाले थे, लेकिन उन्हें रोकने के लिए केंद्र ने ईडी को भेजा।