You are currently viewing Kanpur में पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़: एक घायल, तीन गिरफ्तार, लूटा गया माल बरामद

Kanpur में पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़: एक घायल, तीन गिरफ्तार, लूटा गया माल बरामद

Kanpur News:कानपुर के चकेरी क्षेत्र के शक्तिपुरम निवासी सर्राफ अनिल वर्मा के साथ बीते सोमवार शाम एक बड़ी लूट की वारदात हुई थी। अनिल वर्मा टौंसा चौराहे से अपनी दुकान बंद कर स्कूटी से घर लौट रहे थे। रास्ते में नर्वल के घाटूखेड़ा बंबा के पास बाइक पर सवार छह बदमाशों ने उन्हें स्कूटी से टक्कर मारकर नीचे गिरा दिया और मारपीट कर मोबाइल व स्कूटी लूटकर फरार हो गए।अनिल वर्मा की स्कूटी की डिक्की में करीब साढ़े तीन लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और 40 हजार रुपये नकद रखे हुए थे। लुटेरे नर्वल मोड़ के पास पहुंचकर डिक्की से जेवरात और नकदी से भरा बैग निकाल कर स्कूटी को हाईवे किनारे छोड़कर फरार हो गए थे। बाद में पुलिस को घटनास्थल के पास से पीड़ित का मोबाइल भी बरामद हुआ था।

सीसीटीवी फुटेज से मिली अहम जानकारी

घटना के तुरंत बाद कानपुर पुलिस की आठ टीमें आरोपितों की तलाश में जुट गई थीं। हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों में लुटेरों की गतिविधियां कैद हो गई थीं, जिससे पुलिस को उनकी पहचान और लोकेशन ट्रेस करने में मदद मिली।

गुरुवार सुबह हुई मुठभेड़

गुरुवार सुबह लगभग 4 बजे पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध बाइक सवार लुटेरे कुलगांव के पास हाईवे किनारे नाले के पास छिपे हुए हैं। सूचना मिलते ही महाराजपुर थाना पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की। पुलिस को देख लुटेरों ने तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायर किया, जिसमें एक लुटेरे के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा मौके से भागने की कोशिश में पकड़ लिया गया।पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर तीसरे साथी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की और लूट के माल की बरामदगी भी की।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान और बरामद माल

एडीसीपी पूर्वी की जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ में घायल आरोपी की पहचान जूही निवासी राहुल सोनी के रूप में हुई है। उसके दो साथियों में से एक का नाम राज है, जो किदवई नगर का रहने वाला है, जबकि तीसरे आरोपी भरत का संबंध भी जूही इलाके से है। तीनों आरोपी सर्राफ अनिल वर्मा के साथ हुई लूट में शामिल थे।पुलिस ने उनके पास से लूटे गए करीब साढ़े तीन लाख रुपये के आभूषण और 11 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं।

Spread the love

Leave a Reply