You are currently viewing EXIT POLL: लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी ने किया था 154 सीटों का दौरा, जानें INDIA गठबंधन को कितने पर मिलेगी जीत

EXIT POLL: लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी ने किया था 154 सीटों का दौरा, जानें INDIA गठबंधन को कितने पर मिलेगी जीत

लोकसभा चुनाव के नतीजे कल यानी 4 जून को घोषित होंगे, लेकिन उससे पहले कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और भारत न्याय यात्रा का एग्जिट पोल सामने आया है. ये एग्जिट पोल TV9, PEOPLES INSIGHT और POLSTRAT का है. एग्जिट पोल के मुताबिक, राहुल गांधी ने पूरी यात्रा में 154 लोकसभा सीटों को कवर किया, जिसमें से 47 पर इंडिया गठबंधन की जीत की भविष्यवाणी की गई है. यानी यात्रा रूट की एक तिहाई से कम सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत हो सकती है. वहीं, एनडीए के खाते में 103 सीटें जा सकती हैं.राहुल की भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर 2002 से 30 जनवरी 2023 तक चली थी. राहुल इस दौरान कश्मीर से कन्याकुमारी तक का सफर तय किए थे. इसमें 64 सीटों को उन्होंने कवर किया था, जिसमें से 24 सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत की भविष्यवाणी की गई है. वहीं, एनडीए के खाते में 38 सीटें दी गई हैं.

अपनी इस यात्रा में राहुल गांधी 12 राज्य और 2 केन्द्र शासित प्रदेश गए थे. राहुल ने जिन राज्यों और केंन्द्र शासित प्रदेशों का दौरा किया था, उसमें तमिलनाडु, केरल , आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश , गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा , पंजाब और जम्मू-कश्मीर हैं.

Spread the love

Leave a Reply