You are currently viewing एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर पर तड़के फायरिंग: तीन हमलावरों ने चलाए दर्जनों राउंड

एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर पर तड़के फायरिंग: तीन हमलावरों ने चलाए दर्जनों राउंड

Elvish Yadav Firing:गुरुग्राम के सेक्टर 56 में स्थित यूट्यूबर और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ विजेता एल्विश यादव के नए घर पर सुबह करीब 5:30 बजे अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी। तीन बाइक सवार हमलावरों ने घर के बाहर लगातार दो दर्जन से अधिक राउंड गोलियां चलाईं, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।इस घटना के समय एल्विश यादव घर पर मौजूद नहीं थे, जिससे वह बाल-बाल बच गए। फायरिंग की सूचना एल्विश के पिता ने तुरंत पुलिस को दी, जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस मौके पर पहुंची और CCTV फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है।

हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस, हर एंगल से हो रही जांच

फायरिंग की इस घटना के पीछे की वजह अभी साफ नहीं है। पुलिस हमलावरों के आने और भागने के रूट की पहचान के लिए आसपास के CCTV कैमरों की जांच कर रही है। साथ ही, स्थानीय निवासियों से पूछताछ भी की जा रही है।पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, अब तक परिवार की ओर से किसी धमकी या दुश्मनी की जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि यह आशंका जताई जा रही है कि यह डराने-धमकाने की नीयत से की गई फायरिंग हो सकती है। पुलिस हर संभावित पहलू से जांच कर रही है।

पहले भी एल्विश के करीबी दोस्त पर हो चुका है हमला

यह पहला मौका नहीं है जब एल्विश यादव या उनके करीबी किसी हमले का शिकार हुए हों। 14 जुलाई को सिंगर राहुल फाजिलपुरिया, जो एल्विश के करीबी दोस्त हैं, उन पर भी गुरुग्राम में जानलेवा हमला हो चुका है।राहुल अपनी थार एसयूवी में सफर कर रहे थे, जब पीछे से एक गाड़ी में सवार हमलावरों ने उन पर फायरिंग कर दी थी। वह किसी तरह गाड़ी भगाकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। जांच में सामने आया कि हमलावरों की कार उसी दिन किराए पर ली गई थी और पुलिस ने उस गाड़ी के मालिक की पहचान भी कर ली थी।राहुल फाजिलपुरिया का नाम एल्विश यादव से जुड़े ‘सांपों के ज़हर’ तस्करी मामले में भी सामने आ चुका है।

सुप्रीम कोर्ट से मिली थी राहत, क्या जुड़ी है घटना?

कुछ ही दिन पहले एल्विश यादव को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली थी। सांपों के जहर की तस्करी से जुड़े मामले में उनके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई पर रोक लगा दी गई थी। एल्विश ने इस मामले की चार्जशीट और पूरी प्रक्रिया को अदालत में चुनौती दी थी।कोर्ट ने इसपर यूपी सरकार और शिकायतकर्ता को नोटिस भेजकर जवाब मांगा था। अब जब उनके घर पर फायरिंग हुई है, तो लोग इस घटना को पिछले मामले से जोड़कर देख रहे हैं।

Spread the love

Leave a Reply