You are currently viewing लखनऊ में आयोजित होगा भव्य “कौशल महोत्सव 2025”,7500 से अधिक युवाओं को मिलेगा रोजगार

लखनऊ में आयोजित होगा भव्य “कौशल महोत्सव 2025”,7500 से अधिक युवाओं को मिलेगा रोजगार

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ एक बार फिर युवाओं के लिए सुनहरा अवसर लेकर आ रही है। कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय द्वारा “कौशल महोत्सव – लखनऊ 2025” का आयोजन 16 और 17 सितंबर को कॉल्विन तालुकदार्स कॉलेज ग्राउंड में किया जा रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना और उन्हें भविष्य के लिए तैयार करना है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे। यह महोत्सव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सेवा पखवाड़ा के तहत किया जा रहा है।

7500 से अधिक नौकरियाँ और 100+ कंपनियों की भागीदारी

इस महोत्सव में 7500 से अधिक रोजगार और अप्रेंटिसशिप अवसर उपलब्ध होंगे। 100 से ज्यादा नामी कंपनियाँ, जैसे कि बीएचईएल, बीईएल, एचएएल, ओएनजीसी, सहित 19 रक्षा क्षेत्र की सार्वजनिक कंपनियाँ इसमें हिस्सा लेंगी। युवाओं को मौके पर ही जॉब ऑफर लेटर भी प्रदान किए जाएंगे।

हर वर्ग के लिए अवसर

कौशल महोत्सव में कक्षा 10 उत्तीर्ण से लेकर पोस्टग्रेजुएट तक के युवाओं के लिए उपयुक्त अवसर होंगे। नौकरी के पैकेज ₹13,000 से शुरू होकर ₹25,000 या उससे अधिक तक होंगे, जिससे युवा अपनी योग्यता और रुचि के अनुसार चयन कर सकेंगे।

भविष्य की तकनीकों से जुड़ेगा युवा भारत

इस बार महोत्सव में इंटरएक्टिव ज़ोन भी होंगे, जहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा एनालिटिक्स, ड्रोन टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और साइबर सिक्योरिटी जैसे क्षेत्रों को प्रदर्शित किया जाएगा। यह युवाओं को भविष्य की नौकरियों और तकनीकों से रूबरू कराएगा।

वर्ल्ड स्किल्स इंटरनेशनल के लिए होगा पंजीकरण

“इंडिया स्किल्स 2025” के लिए पंजीकरण की शुरुआत भी इसी मंच से होगी, जिससे चयनित युवा वर्ल्ड स्किल्स इंटरनेशनल में भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर पा सकेंगे।

सामाजिक सेवा के साथ रोजगार

17 सितंबर को, प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर, भाजपा युवा मोर्चा द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही, सेवा पखवाड़ा अभियान की शुरुआत भी इसी दिन से की जाएगी, जो अक्टूबर तक चलेगा।

मंत्रालय और संगठन की प्रतिबद्धता

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्रीशैल मालगे ने बताया कि यह केवल रोजगार मेला नहीं, बल्कि एक ऐसा मंच है जो युवाओं की आकांक्षाओं को उद्योगों से जोड़ता है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में 2018-19 से अब तक 3.21 लाख युवाओं को अप्रेंटिसशिप के अवसर दिए जा चुके हैं और यह प्रयास उस दिशा में एक और मजबूत कदम है।

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई गणमान्य अतिथि मौजूद थे, जिनमें आनंद द्विवेदी, अध्यक्ष, भाजपा लखनऊ महानगर; दिवाकर त्रिपाठी, रक्षा मंत्री के सलाहकार; राजेश स्वैका, सीएफओ, एनएसडीसी; और ब्रिगेडियर विकास बत्रा प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Spread the love

Leave a Reply