You are currently viewing IPL फाइनल मे सनराईज हैदराबाद की शर्मनाक हार, कोलकाता नाइटराइडर्स ने दस साल बाद जीता तीसरा खिताब।

IPL फाइनल मे सनराईज हैदराबाद की शर्मनाक हार, कोलकाता नाइटराइडर्स ने दस साल बाद जीता तीसरा खिताब।

यह मैच रविवार रात (26) मई को चेन्नई के चोपाॅक स्टेडियम में खेला गया जो एक तरफा रहा.

श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने मचाया धमाल. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का फाइनल मुकाबला अपने नाम किया तीसरा खिताब

आईपीएल 2024 सीजन के फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को करारी शिकस्त दी। अपना चौथा IPL फाइनल खेलने उतरी केकेआर टीम ने तीसरा खिताब जीत लिया। इससे पहले कोलकाता टीम ने 2012 और 2014 में जीता था खिताब।

फाइनल में पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम को केकेआर के हाथों 8 विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. इस मैच में हैदराबाद टीम ने टॉस जीतकर पहले वाले बल्लेबाजी करते हुए 114 का आसान टारगेट दिया था। इसके जवाब में केकेआर टीम ने 2 विकेट गंवाकर 10.3 ओवरों में ही मुकाबला और खिताब अपने नाम कर लिया. टीम के लिए वेंकटेश अय्यर ने 26 गेंदों पर 52 रनों की नाबाद आतिश पारी खेली जबकि रहमानुल्लाह गुरबाज ने 32 गेंदों पर 39 रन बनाए। हैदराबाद के लिए पैट कमिंस और शाहबाज अहमद ने 1-1 विकेट लिया।

बता दें कि KKR ने इससे पहले 2012 और 2014 IPL सीजन के फाइनल में एंट्री की थी और दोनों ही बार गौतम गंभीर की कप्तानी में खिताब जीता था. इसके बाद 2021 सीजसीजन में ओएन मोर्गन की कप्तानी में फाइनल में पहुंचे थे, तब चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार मिली थी. यह केकेआर टीम का चौथा फाइनल रहा, जिससे अपने नाम कर. कोलकाता तीसरा खिताब जीत लिया है।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन की समाप्ति हो गई है. रविवार (26 मई) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में कोलकाता नाइट राइडर्सटीम तीसरी बार आईपीएल खिताब। आईपीएल 2024 के फाइनल मैच के बाद अवॉर्ड्स समारोह का आयोजन हुआ जिसमें चैम्पियन और रनर-अप टीम पर पैसों की बारिश हुई. इसके अलावा टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शनकरने वाले खिलाड़ियों को अवॉर्ड्स दिए गए। विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को 20 करोड़ रुपये मिले, जबकि रनर-अप रही सनराइजर्स हैदराबाद को 12.50 करोड़ रुपए मिले।

Spread the love

Leave a Reply