Lucknow Bus Accident:लखनऊ के काकोरी क्षेत्र में गुरुवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें रोडवेज की एक बस खाई में गिर गई। यह हादसा तब हुआ जब तेज रफ्तार बस, सड़क किनारे खड़े पानी के टैंकर से बचने की कोशिश कर रही थी। इस दौरान बस ने पहले दो बाइक सवारों को टक्कर मारी और फिर नियंत्रण खोकर 25 फीट गहरी खाई में जा गिरी।
मौके पर मची अफरा-तफरी, 5 लोगों की मौत, 19 घायल
बस में करीब 40 यात्री सवार थे। हादसे में 5 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 19 गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को ट्रामा सेंटर और अन्य नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मृतकों में बाबू राम (पीलीभीत), नरदेव (मथुरा), संजीव (बदायूं), दिलशाद (काकोरी) के नाम सामने आए हैं। एक अन्य मृतक की पहचान की जा रही है।
बिना रेडियम पट्टी वाला टैंकर हादसे का कारण
प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि सड़क किनारे खड़ा टैंकर रेडियम पट्टी के बिना था और उसका चालक घटनास्थल से गायब था। बताया जा रहा है कि सड़क किनारे पेड़ पौधों को पानी देने के लिए टैंकर से काम लिया जा रहा था, लेकिन उसे लावारिस हालत में छोड़ दिया गया। अंधेरे के कारण बस चालक को टैंकर समय पर नहीं दिखा, जिससे हादसा हुआ।
खाई में नहीं थी रेलिंग, नहीं जल रही थीं स्ट्रीट लाइटें
जहां बस खाई में गिरी, वहां पर सड़क किनारे कोई रेलिंग नहीं लगी थी। साथ ही, स्थानीय निवासियों ने बताया कि स्ट्रीट लाइटें भी नहीं थीं, जिससे टैंकर और खतरनाक मोड़ दिख नहीं पाए। यह लापरवाही हादसे की बड़ी वजह मानी जा रही है।
रेस्क्यू में जुटे दमकलकर्मी, पुलिस और स्थानीय लोग
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव, जिलाधिकारी विशाख जी., और पुलिस आयुक्त अमरेंद्र सेंगर मौके पर पहुंचे। दमकल विभाग और स्थानीय निवासियों की मदद से घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुँचाया गया। काकोरी, मलिहाबाद, दुबग्गा समेत कई थानों की पुलिस राहत कार्य में लगी रही।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख, दिए जांच के आदेश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने घायलों को तत्काल इलाज दिलाने और मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, संबंधित विभागों की लापरवाही की जांच कर कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं।

