You are currently viewing New head coach of Indian Cricket team 2024: *गौतम गंभीर बनेंगे भारतीय टीम के नए हेड कोच? BCCI से डील पक्की, अब मुहर लगना बाकी!

New head coach of Indian Cricket team 2024: *गौतम गंभीर बनेंगे भारतीय टीम के नए हेड कोच? BCCI से डील पक्की, अब मुहर लगना बाकी!

India Cricket Team New Head Coach:Team India Head Coach: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच को लेकर गौतम गंभीर का नाम सबसे आगे चल रहा है. रिपोर्टों में दावा है कि उन्होंने इस पद के लिए आवेद…कर दिया है. ऐसे में माना जा रहा है कि वह इस रेस में सबसे आगे हैं.!

भारतीय क्रिकेट टीम का नया हेड कोच राहुल द्रव‍िड़ के बाद कौन होगा, इस पर जल्द पर्दा उठ सकता है. मीडिया रिपोर्टों में यह दावा किया गया है कि हेड कोच के ..लिए सबसे आगे गौतम गंभीर का नाम चल रहा है. गंभीर ने इसके लिए आवेदन भी कर दिया है. बताया जा रहा है कि उनकी BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) संग डील ह…हो चुकी है. गंभीर आईपीएल-2024 की विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मेंटर रहे.!

क्रिकबज’ की रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है कि अब गौतम गंभीर इस पद के बड़े दावेदार हैं. इस सप्ताह कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) की तीसरी खिताबी जीत…के बाद गंभीर हेड कोच पद के अहम दावेदार माने जा रहे हैं. गंभीर  2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 के वर्ल्ड कप टीम के चैम्प‍ियन ख‍िलाड़ी रहे हैं.वर्ल्ड कप और 2011 के वर्ल्ड कप टीम के चैम्प‍ियन ख‍िलाड़ी रहे हैं. वर्ल्ड कप के अंत में राहुल द्रविड़ हेड कोच की ज‍िम्मेदारी छोड़ेंगे.!

रिपोर्ट में यह भी दावा है कि गंभीर ने अपने करीबी लोगों से कहा है कि वह इस पद को लेकर विचार कर रहे हैं,  इस बात का अंदाजा कोलकाता टीम के साह मलिक शाहरुख खान को भी है. सोमवार (27 मई) को इस पद के लिए आवेदन भेजने का आखिरी दिन था. ऐसी संभावना है कि उन्होंने इस भूमिका के लिए औपचारिक रूप से आवेदन किया है, हालांकि अभी तक किसी भी ओर से इसकी पुष्टि नहीं हुई है!

Spread the love

Leave a Reply