You are currently viewing New York Cricket Pitch Controversy: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले न्यूयॉर्क की प‍िच पर घमासान, रोहित शर्मा-ऋषभ पंत ने झेलीं जानलेवा गेंदें? उठे सवाल

New York Cricket Pitch Controversy: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले न्यूयॉर्क की प‍िच पर घमासान, रोहित शर्मा-ऋषभ पंत ने झेलीं जानलेवा गेंदें? उठे सवाल

New York Cricket Pitch Controversy: टी20 वर्ल्ड कप में न्यूयॉर्क के नसाऊ क्रिकेट काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत ने 5 जून को अपना पहला मैच आयरलैंड के ख‍िलाफ खेला, लेकिन इस स्टेडियम की प‍िच पर कई सवाल उठ रहे हैं. आख‍िर इसकी वजह क्या है, आइए आपको बताते हैं

New York Pitch T20 World Cup 2024 Controversy: तारीख 5 जून 2024, जगह न्यूयॉर्क का नसाऊ क्रिकेट काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम… यहीं भारत ने टी20 वर्ल्ड कप  2024 का पहला मैच खेला. लेकिन न्यूयॉर्क के इस स्टेड‍ियम में ड्रॉप इन पिच (Drop-in-pitch) अब टेंशन बन गई है. आयरलैंड संग मैच में भारतीय टीम को अनियमित उछाल’ देखना पड़ा. ऐसे में सवाल यह है कि जब आयरलैंड के ख‍िलाफ इस पिच पर यह हाल रहा तो पाकिस्तान के ख‍िलाफ होने वाले 9 जून के मैच में क्या होगा?.

दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले से पहले नसाऊ काउंटी की खुली दरारों वाली खतरनाक पिच सभी के लिए चिंता का सबब बनी हुई है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और भारतीय द‍िग्गज इरफान पठान समेत कई दिग्गजों ने न्यूयॉर्क की प‍िच पर सवाल उठाए हैं. इन द‍िग्गजों ने कहा वर्ल्ड कप मैच कराने से पहले इस पर कुछ अभ्यास मैच क्यों नहीं खेले गए।
रोहित शर्मा को आयरलैंड के खिलाफ मैच के दौरान तेज गेंदबाज जोश लिटिल की गेंद दाहिनी बाजू के ऊपरी हिस्से में लगी थी. इस कारण उन्हें मैदान छोड़कर जाना जाना पड़ा. ऋषभ पंत को भी बाईं कोहनी में बाउंसर लगा.

बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया,‘रोहित की चोट गंभीर नहीं है. उन्होंने खुद कहा है कि यह मामूली घाव है. वह पाकिस्तान के खिलाफ मैच तक ठीक हो जाएंगे.’ वहीं आयरलैंड के हैरी टेक्टर को जसप्रीत बुमराह की गेंद दस्तानों से होकर हेलमेट पर लगने के कारण कन्कशन टेस्ट से गुजरना पड़ा.

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल (ICC) ने बताया था कि टी-20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार ड्रॉप-इन पिचों को सेमी-ट्रेलर ट्रकों में फ्लोरिडा से न्यूयॉर्क लाया गया थजहां उन्हें नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में स्थापित किया गया. भारत को इस स्टेडियम में दो मैच और खेलने हैं.।

रिपोर्टों के मुताबिक- ICC के अधिकारियों ने कहा है कि न्यूयॉर्क के किसी भी मैच को को फ्लोरिडा या टेक्सास में ट्रांसफर करने की कोई आकस्मिक योजना नहीं हैइन दोनों ही जगह पर नैचुरल पिच है.।

इरफान ने कहा, ख‍िलाड़‍ियों के ल‍िए सुरक्ष‍ित नहीं है न्यूयॉर्क की प‍िच

भारत की 2007 की टी20 वर्ल्ड कप में खिताबी जीत में फाइनल में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे इरफान पठान ने न्यूयॉर्क की पिच को असुरक्षित बताया है.  उन्होंनकहा ,‘हम अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ावा देना चाहते हैं, लेकिन यह पिच खिलाड़ियों के लिए सुरक्षित नहीं है. अगर भारत में इस तरह की पिच होती तो लंबे समय तक वहां दोबारा मैच नहीं खेला जाता, यह पिच अच्छी नहीं है. हम वर्ल्ड कप की बात कर रहे हैं, किसी द्विपक्षीय सीरीज की नहीं.

वहीं, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा,‘अमेरिका में क्रिकेट का आनाअच्छी बात है. लेकिन इसके लिए खिलाड़ियों को इस तरह की पिच पर खिलाना अस्वीकार्य है. आप वर्ल्ड कप खेलने के लिए काफी मेहनत करते हैं और फिर इस तरह की पिच पर खेलना

विक्रम राठौड़ बोले- हम पिच से कोई दिक्कत नही भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौ़ड़ ने कहा कि भारत के पास इससे निपटने के लिए पर्याप्त अनुभव और स्क्ल‍ि है. राठौड़ ने कहा,‘हम उसी पर नियंत्रण कर सकते हैं जो हमारे बस में है. यह चुनौतीपूर्ण विकेट है और हमें ऐसी ही आशा थी क्योंकि हमने यहां अभ्यास मैच खेला था.’ उन्होंने कहा,‘हमें इससे निपटने का तरीका तलाशना होगा. टीम में स्क‍िल की कमी नहीं है और पर्याप्त अनुभव भी है. हमें कोई दिक्कत नहीं होगी.
भारत-पाकिस्तान मैच में क्या होगा?न्यूयॉर्क के इसी स्टेडियम में 9 जून (रविवार) को भारत-पाकिस्तान का मुकाबला भी होना है. भारतीय टीम में स्टार तेज गेंदबाजों की फौज है ही, पाकिस्तानी टीमके पास भी शानदार फास्ट बॉलर्स हैं. पाकिस्तान टीम में मोहम्मद आमिर, शाहीन आफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ जैसे तेज गेंदबाज हैं. ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों
को सतर्क रहना होगा.।

ड्रॉप-इन पिचों का कल्चर ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा रहा है. पहले इस तरह की रेडीमेड पिचों को इसलिए यूज किया जाता था, ताकि क्रिकेट ग्राउंड्स को दूसरे इवेंट्स के लिए भी यूज किया जा सके. इन्हीं मैदानों पर म्यूजिक कॉन्सर्ट, रग्बी और फुटबॉल के मैच भी होते रहे हैं. जब 1970 के के दशक में कैरी पैकर ने वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट शुरू की थी, तब इस तरह की ड्रॉप-इन पिचें यूज की गई थीं. सर्दियों के मौसम में ऑस्ट्रेलिया में जिन मैदानों पर फुटबॉल मैच होते हैं, वहां क्रिकेट सीजन में ड्रॉप-इन पिचें यूज की जाती हैं.।

Spread the love

Leave a Reply