You are currently viewing निक्की दहेज हत्या मामला: पुलिस हिरासत से भागा आरोपी पति, मुठभेड़ में लगी गोली

निक्की दहेज हत्या मामला: पुलिस हिरासत से भागा आरोपी पति, मुठभेड़ में लगी गोली

Nikki Dowry Murder Case:ग्रेटर नोएडा के सिरसा चौराहे पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश कर रहे निक्की हत्या मामले के आरोपी पति विपिन भाटी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दोबारा दबोच लिया। दहेज की मांग को लेकर पत्नी को जिंदा जलाने के इस सनसनीखेज मामले में पहले से ही कई वीडियो वायरल हो चुके हैं, जिससे जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा था।पुलिस ने जानकारी दी कि कासना थाना क्षेत्र में पूछताछ के लिए लाया गया विपिन मौका देखते ही पुलिस हिरासत से भाग निकला। पुलिस टीम ने उसका पीछा किया और सिरसा चौराहे के पास उसे रोकने के प्रयास में गोली चलाई, जो उसके पैर में लगी। इसके बाद आरोपी को मौके पर ही काबू कर लिया गया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

क्या है पूरा मामला?

यह मामला 21 अगस्त का है जब ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में रहने वाली महिला निक्की को उसके पति और ससुराल वालों ने मिलकर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जिंदा जला दिया। पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें निक्की को पीटा जा रहा था, बाल खींचे जा रहे थे और फिर एक दूसरा वीडियो आया जिसमें वह आग की लपटों में सीढ़ियों से नीचे गिरती नजर आई।इस घटना के बाद पड़ोसियों ने निक्की को फोर्टिस अस्पताल पहुंचाया और वहां से गंभीर हालत में उसे सफदरजंग अस्पताल, दिल्ली रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

बेटे का वीडियो बन गया सबूत

इस केस का सबसे भावनात्मक और झकझोर देने वाला हिस्सा निक्की के छोटे बेटे का बयान था। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में वह साफ कहते नजर आता है –”पापा ने मम्मी को लाइटर से जलाया।”यह वीडियो वायरल होते ही मामले ने और गंभीर रूप ले लिया और आमजन के साथ-साथ प्रशासन पर भी दबाव बढ़ा।

निक्की की बहन ने उठाई आवाज

निक्की की बड़ी बहन कंचन ने पुलिस में तहरीर दी कि दोनों बहनों की शादी एक ही परिवार में हुई थी। निक्की की शादी विपिन भाटी से और कंचन की शादी विपिन के बड़े भाई रोहित भाटी से हुई थी। शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर दोनों बहनों को लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा।
कई बार पंचायतों के माध्यम से समझौता करवाने की कोशिश हुई, लेकिन ससुराल वालों का लालच खत्म नहीं हुआ। कंचन ने बताया कि शादी में स्कॉर्पियो गाड़ी और सामान देने के बावजूद 35 लाख रुपये की मांग लगातार की जाती रही।

एफआईआर में चार नामजद आरोपी

पुलिस ने कासना थाने में विपिन भाटी, उसके बड़े भाई रोहित, मां दया, और पिता सतवीर के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। सभी के खिलाफ दहेज हत्या, घरेलू हिंसा और हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने तेजी दिखाते हुए पहले ही आरोपी पति को गिरफ्तार किया था, लेकिन अब मुठभेड़ के बाद उसे दोबारा पकड़ा गया है।

Spread the love

Leave a Reply