You are currently viewing नितिन शर्मा बने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ज्वाइनिंग प्रभारी, संगठन को मजबूत बनाने की जिम्मेदारी

नितिन शर्मा बने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ज्वाइनिंग प्रभारी, संगठन को मजबूत बनाने की जिम्मेदारी

कांग्रेस पार्टी के निष्ठावान, जुझारू, संघर्षशील वरिष्ठ नेता नितिन शर्मा को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, पूर्व मंत्री अजय राय ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का ज्वाईनिंग प्रभारी नियुक्त किया था जिनको पूर्ववत बनाये रखने का आज पत्र जारी किया है।
उल्लेखनीय है कि नितिन शर्मा कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय छात्र संगठन, एवं युवा कांग्रेस में विभिन्न सांगठनिक पदों पर रहते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी में विभिन्न पदों पर रहकर लंबे समय तक पार्टी की सेवा की है।

नितिन शर्मा के पार्टी में लंबे सांगठनिक अनुभवों के चलते प्रदेश में संगठन को और अधिक गतिशील बनाने एवं लोगों को कांग्रेस संगठन से अधिक से अधिक संख्या में जोड़ने में सफलता मिलेगी।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने आशा व्यक्त किया है कि शर्मा पूर्व पत्र के माध्यम से सौंपी गई जिम्मेदारी का पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करते हुए संगठन को और अधिक मजबूत बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

Spread the love

Leave a Reply