You are currently viewing Railway News:यूपी के इन 8 स्टेशनों के बदले नाम…

Railway News:यूपी के इन 8 स्टेशनों के बदले नाम…

Northern Railway 8 Station Name Change:लखनऊ डिवीजन के 8 रेलवे स्टेशनों के नाम अब बदल गया है। रेलवे बोर्ड ने मंगलवार को लखनऊ डिवीजन के आठ रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने पर मुहर लगा दी है. जिन स्टेशनों के नाम बदले गए हैं, उनमें कासिमपुर हाल्ट, जायस, मिसरौली, बानी, निहालगढ़, अकबरगंज, वजीरगंज हाल्ट, फुरसतगंज शामिल हैं. डिप्टी चीफ कमर्शियल मैनेजर हरिमोहन की तरफ से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है और इसकी जानकारी उत्तर रेलवे के डीआरएम और सीनियर डीसीएम को भी दे दी गई है.

पुराने नाम नए नाम

कासिमपुर हाल्ट जायस सिटी
जैश गुरु गोरखनाथ धाम
मिसरौली मां कालिकन धाम
बानी स्वामी परमहंस
निहालगढ़ महाराजा बिजली पासी
अकबरगंज मां अहोरवा भवानी धाम
वजीरगंज हाल्ट अमर शहीद भाले सुल्तान
फुरसतगंज तपेश्वर नाथ धाम

स्टेशन नाम बदलने का महत्व

डीआरएम सचिन्द्र मोहन शर्मा ने इस बदलाव की पुष्टि करते हुए कहा कि स्टेशनों के नए नामों के लागू होने की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी। यह कदम रेलवे के समर्पण को दर्शाता है कि ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों को ध्यान में रखते हुए इन नामों को चुना गया है।

अखिलेश यादव ने कसा तंज

अखिलेश यादव ने इस पर तंज कसते हुए लिखा है कि स्टेशनों के नाम ही नहीं बल्कि प्रदेश के हालात भी बदलने चाहिए. उन्होंने स्टेशनों के नाम बदलने पर बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

Spread the love

Leave a Reply