हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘मुंज्या’ रिलीज के साथ सिनेमाघरों में छा गई. बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म सफल साबित हुई. यह फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है. अगर किसी वजह से आप इस फिल्म को थिएटर में नहीं देख पाए हैं, तो हम आज आपको बताते हैं कि इस फिल्म को आप घर बैठे किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.
थिएटर्स में जब भी कोई नई फिल्म रिलीज होती है तो दर्शक उसके ओटीटी रिलीज का इंतजार करने लगते हैं. ठीक यही ‘मुंज्या’ के साथ भी हो रहा है, जो एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है. लोग अब इस फिल्म के ओटीटी पर आने का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी + हॉटस्टार पर रिलीज होगी. बता दें, अभय वर्मा और शरवरी वाघ स्टारर इस फिल्म के डिजिटल राइट्स ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार की तरफ से खरीद लिए गए थे और आज से 2 महीने बाद इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया जाएगाफिल्म ‘स्त्री’, ‘रूही’ और ‘भेड़िया’ के बाद अब मैडॉक अपने सुपरनैचुरल यूनिवर्स की चौथी फिल्म ‘मुंज्या’ लेकर आए हैं, जिसे आप अपने पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं.
इसमें कोई शक नहीं कि फिल्म की कहानी बिलकुल फ्रेश है, और फिल्म में कलाकारों की कलाकारी आपका दिल जीत लेंगी. आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शरवरी, अभय वर्मा, मोना सिंह, सत्यराज अहम भूमिकाओं में हैं.
फिल्म की कहानी साल 1952 से शुरू होती है, जहां एक ब्राह्मण लड़के मुंज्या को अपने से कई साल बड़ी लड़की मुन्नी से प्यार हो जाता है और वो उससे शादी करना चाहता है, लेकिन ऐसा हो नहीं पाता है, फिर वो काला जादू का सहारा लेता है, जिसमें उसकी जान चली जाती है.जिस दिन मुंज्या का निधन होता है, उसी दिन उसका मुंडन किया गया था और फिल्म में ऐसा बताया गया है कि अगर किसी ब्राह्मण लड़के का निधन उसके मुंडन से 10 दिन पहले हो जाए तो वह ब्रह्मराक्षस बन जाता है. फिर ‘मुंज्या’ को एक एनिमेटेड किरदार में बदल दिया जाता है, जो दिखने में काफी खौफनाक लगता फिल्म की कहानी 1952 से सीधे वर्तमान तक आती है. जहां एक पुणे के परिवार को दिखाया जाता है, जिसमें एक काफी डरपोक टाइप के लड़के बिट्टू (अभय वर्मा) को दिखाया जाता है, जो अपनी मां और दादी के साथ पुणे में रहता है. बिट्टू की मां के किरदार में आपको एक्ट्रेस मोना सिंह नजर आएंगी. हॉरर और कॉमेडी के साथ-साथ इस फिल्म में आपको इमोशन्स भी भरपूर देखने को मिलेगा.