You are currently viewing आईएमआरटी लखनऊ में नवप्रवेशी छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का भव्य आयोजन
oplus_2097186

आईएमआरटी लखनऊ में नवप्रवेशी छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का भव्य आयोजन

IMRT Lucknow: लखनऊ के प्रतिष्ठित प्रबंधन संस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी (IMRT) में आज स्नातक पाठ्यक्रमों (UG Courses) में नवप्रवेशी छात्रों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन अत्यंत उत्साह और गरिमा के साथ किया गया। यह कार्यक्रम छात्रों के लिए न केवल शैक्षणिक यात्रा की शुरुआत थी, बल्कि संस्थान के वातावरण से परिचित होने और मार्गदर्शन प्राप्त करने का भी एक उत्कृष्ट अवसर रहा।

दीप प्रज्वलन और गणेश वंदना से हुई शुरुआत

कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान की फैकल्टी सदस्य डॉ. शुभी अग्रवाल की आकर्षक एंकरिंग से हुआ। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों के स्वागत के पश्चात दीप प्रज्वलन और मंगलमय गणेश वंदना* के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। इसके पश्चात संस्थान का परिचयात्मक वीडियो दिखाया गया, जिसमें संस्थान की उपलब्धियों, अधोसंरचना, और शैक्षणिक वातावरण को प्रस्तुत किया गया।

चेयरमैन  देशराज बंसल का प्रेरणादायी संदेश

संस्थान के चेयरमैन  देशराज बंसल (सेवानिवृत्त IFS अधिकारी) ने छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हें आत्मविश्वास, अनुशासन और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने शिक्षा को केवल डिग्री प्राप्त करने का माध्यम न मानते हुए इसे व्यक्तित्व विकास और समाज में बदलाव लाने वाला तत्व बताया। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे नए माहौल को अपनाकर खुद को नयी ऊंचाइयों तक ले जाएं।

प्रेरक अतिथियों के संबोधन

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सर्वेश्वर शुक्ला (नोडल ऑफिसर, सीएम युवा ऑफिस) ने छात्रों को उपलब्ध अवसरों का भरपूर लाभ उठाने की प्रेरणा दी।
विशिष्ट अतिथि सुश्री शिवानी सिंह (डिप्टी कमिश्नर ऑफ इंडस्ट्री, सीएम युवा ऑफिस),  शबाहत हुसैन (एचआर हेड, इकाना), प्रो. प्रदीप कुमार श्रीवास्तव (सीडीआरआई), तथा  गिरीजा शंकर तिवारी (सीनियर मैनेजर, सैंको) ने भी अपने अनुभव साझा किए और छात्रों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहने की सलाह दी। उनके उद्बोधनों में करियर निर्माण, कौशल विकास और नेतृत्व क्षमता पर विशेष बल दिया गया।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और प्रतिभा सम्मान

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समां बाँध दिया। संगीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों ने उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया। इसके साथ ही *पिछले सत्र के मेधावी छात्रों* को सम्मानित किया गया, जिससे नए छात्रों को भी प्रेरणा मिली।

निदेशिका का धन्यवाद ज्ञापन एवं इंटरेक्शन सेशन

कार्यक्रम का समापन संस्थान की निदेशिका डॉ. शिल्पीका पांडेय द्वारा दिए गए वोट ऑफ थैंक्स से हुआ। उन्होंने सभी अतिथियों, फैकल्टी, और छात्रों का धन्यवाद ज्ञापित किया और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

दोपहर भोजन के बाद क्लास कोऑर्डिनेटर और छात्रों के बीच इंटरेक्शन सेशन का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों को पाठ्यक्रम, संस्थागत नियम, शैक्षणिक गतिविधियों और उपलब्ध अवसरों की जानकारी दी गई। यह सत्र नवागंतुकों को संस्थान के वातावरण से जोड़ने में सहायक रहा।

Spread the love

Leave a Reply