You are currently viewing मणिपुर हिंसा के बाद पहली बार मणिपुर दौरे पर पीएम मोदी, देंगे शांति और विकास का संदेश
PM Modi Birthday:

मणिपुर हिंसा के बाद पहली बार मणिपुर दौरे पर पीएम मोदी, देंगे शांति और विकास का संदेश

PM Modi Manipur:करीब सवा साल पहले मई 2023 में मणिपुर में भड़की नस्लीय हिंसा के बाद अब पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य का दौरा करने जा रहे हैं। यह दौरा कई मायनों में महत्वपूर्ण है — न सिर्फ राजनीतिक दृष्टिकोण से, बल्कि सामाजिक और सांप्रदायिक संतुलन की बहाली के लिहाज से भी। पीएम मोदी मैतेयी बहुल इंफाल और कुकी बहुल चुड़ाचांदपुर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

कुकी और मैतेयी समुदायों को साथ लाने की पहल

प्रधानमंत्री का यह दौरा ऐसे समय हो रहा है जब राज्य ने लंबे समय तक हिंसा, अविश्वास और अव्यवस्था का दौर देखा है। मई 2023 में मणिपुर हाईकोर्ट के एक फैसले के बाद कुकी और मैतेयी समुदायों के बीच टकराव शुरू हुआ था, जिसने राज्य को गहरे संकट में डाल दिया। तब से लेकर अब तक केंद्र सरकार और राज्य प्रशासन द्वारा कई बार शांति बहाली की कोशिशें की गईं।फरवरी 2024 में मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू किया गया, जिसके बाद से दोनों समुदायों के साथ अलग-अलग और फिर संयुक्त बैठकों के ज़रिए शांति वार्ता को आगे बढ़ाया गया। अब जब कुकी उग्रवादी गुटों ने ‘सस्पेंशन ऑफ ऑपरेशन’ समझौते पर हस्ताक्षर कर लिए हैं और मुख्य मार्गों को फिर से खोल दिया गया है, तो प्रधानमंत्री का यह दौरा राज्य में स्थायी शांति का प्रतीक बन सकता है।

₹10,900 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला

प्रधानमंत्री मोदी इस दौरे में मणिपुर को 10,900 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इनमें चुड़ाचांदपुर में ₹7300 करोड़ और इंफाल में ₹3600 करोड़ की योजनाएं शामिल हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी 2500 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 5 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं, मणिपुर इंफोटेक प्रोजेक्ट, और 9 वर्किंग वूमेन हॉस्टल्स का शिलान्यास भी करेंगे।यह सभी योजनाएं न केवल बुनियादी ढांचे को मजबूत करेंगी, बल्कि राज्य में रोजगार, शिक्षा और महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा देंगी।

अगला पड़ाव: असम, बंगाल और बिहार

मणिपुर दौरे के बाद प्रधानमंत्री मोदी का रुख उन राज्यों की ओर होगा जहां आगामी चुनाव होने हैं।
13 सितंबर को पीएम मोदी असम में प्रसिद्ध गायक भूपेन हजारिका की जन्म शताब्दी समारोह में हिस्सा लेंगे।
14 सितंबर को असम में ₹18,500 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
15 सितंबर को कोलकाता में 16वीं संयुक्त कमांडर कांफ्रेंस का उद्घाटन और फिर बिहार के पूर्णिया में हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे।
पूर्णिया में ही वे राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का शुभारंभ और ₹3600 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे, जिनमें 2400 मेगावाट थर्मल पावर प्लांट और कोशी-मेची नदी लिंक प्रोजेक्ट शामिल हैं।

Spread the love

Leave a Reply