Uttar Pradesh: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की नीतियों एवं उसकी समावेशी विचारधारा तथा जननायक राहुल गांधी जी द्वारा देश एवं संविधान की रक्षा एवं देश के गरीबों, वंचितो, पिछड़ों, दलितों, तथा अल्पसंख्यकों के हक और हकूक के लिए सड़क से लेकर सदन तक किये जा रहे संघर्षों से प्रेरित होकर प्रदेश के जनपद प्रयागराज एआईएमआईएम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता तथा प्रयागराज दक्षिणी विधानसभा से प्रत्याशी रहे मोहम्मद फरहान जी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय के समक्ष कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम का संचालन पिछड़ा वर्ग विभाग के चेयरमैन मनोज यादव ने किया।
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने मोहम्मद फरहान सहित उनके सभी समर्थकों के गले में कांग्रेस तिरंगा पट्टिका पहन कर पार्टी का सदस्यता कार्ड देकर पार्टी में विधिवत रूप से शामिल कराया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष प्रभारी प्रशासन दिनेश कुमार सिंह, विश्वविजय सिंह, अल्पसंख्यक कांग्रेस के चेयरमैन शाहनवाज आलम, अल्पसंख्यक कांग्रेस कोऑर्डिनेटर मो0 शमीम खान, शहर कांग्रेस कमेटी लखनऊ के अध्यक्ष डॉ0 शहजाद आलम आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
मोहम्मद फरहान के साथ सदस्यता ग्रहण करने आये सभी लोगों का स्वागत करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय जी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में मोहम्मद फरहान जैसे बहादुर साथी की आवश्यकता है। आज पूरे देश एवं प्रदेश में कांग्रेस का माहौल लगातार बढ़ता जा रहा है आज मोदी जी हमारे नेता आदरणीय श्री राहुल गांधी जी का सामना नहीं कर पा रहे हैं। मोदी जी इस देश की जनता के सामने अब तक झूठ बोलकर बहलाने एवं फुसलाने की कोशिश की है। योगी जी जिस संविधान की शपथ लेकर इस प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं उसे पूरी तरह से तार-तार कर रहें हैं कभी कहते हैं कि सपा और कांग्रेस में जिन्ना की आत्मा चली गई कभी कहते हैं कि बटोगे तो कटोगे। बच्चियों के साथ रेप हो रहा है बंगाल दिखाई दे रहा है परंतु फर्रूखाबाद नहीं दखाई देता, इटावा नहीं दिखता गाजियाबाद में अभी कल ही घटना हुई है जिसे दबाया जा रहा वह नहीं दिखाई दे रही है। भाजपा सराकर में केवल देश को तोड़ने का कार्य किया जा रहा है लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आदरणीय राहुल गांधी जी नेतृत्व में भाजपा इस देश को कमजोर नहीं कर पायेगी। हम सब मिलकर अपने नेता राहुल गांधी जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर फिरकापरस्त ताकतें जो देश को तोड़ना चाहती हैं उन्हें हम उखाड़ फेकेंगे।
सदस्यता ग्रहण के उपरांत मो0 फरहान ने अपने संबोधन में कहा कि आज मुझे कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मैं आपका विश्वास दिलाता हूं कि कांग्रेस पार्टी तथा जननायक राहुल गांधी तथा प्रियंका गांधी जी प्रति पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से काम करते हुए संगठन को मजबूत करने का प्रयास करूंगा