BJP MP Kangana Ranaut:संसद के मानसून सत्र में उस समय बड़ा हंगामा खड़ा हो गया जब लोकसभा में दागी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को हटाने से संबंधित एक विधेयक पेश किया गया। इस बिल को लेकर विपक्षी सांसदों ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया और स्थिति इतनी बिगड़ गई कि सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।हंगामे के दौरान विपक्षी सांसदों ने विधेयक की प्रतियां फाड़कर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की ओर फेंक दीं। इस विवाद के बाद सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने मीडिया के सामने विपक्ष पर गंभीर आरोप लगाए।
“पत्थर लेकर आए थे विपक्षी सांसद” – कंगना का दावा
कंगना रनौत ने संसद से बाहर निकलते हुए मीडिया से बातचीत में कहा कि जब गृहमंत्री अमित शाह सदन में बिल पेश कर रहे थे, तभी विपक्षी सांसदों ने उनका माइक हटाने की कोशिश की। इसके तुरंत बाद विधेयक की फाड़ी गई प्रतियों को गृहमंत्री की ओर फेंका गया।कंगना ने चौंकाने वाला दावा करते हुए कहा,“कुछ विपक्षी सांसद अपने साथ पत्थर लेकर आए थे, और उन्होंने उन पत्थरों को कागजों के साथ मिलाकर अमित शाह के मुंह की ओर फेंका। ये न सिर्फ एक केंद्रीय मंत्री पर हमला है, बल्कि लोकतंत्र की गरिमा पर भी आघात है।”
सदन की कार्यवाही बाधित, भाजपा का विपक्ष पर हमला
इस पूरे घटनाक्रम के बाद लोकसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया। भाजपा सांसदों ने विपक्ष के व्यवहार को अत्यंत आपत्तिजनक और लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ बताया। कंगना रनौत के बयान ने इस मामले को और अधिक राजनीतिक रंग दे दिया है।
भाजपा के अन्य सांसदों ने भी इस हरकत की निंदा करते हुए कहा कि संसद में इस तरह की गतिविधियों से जनता का विश्वास कमजोर होता है और संसद की गरिमा को ठेस पहुंचती है।
विपक्ष की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं
कंगना रनौत के इस दावे पर अभी तक विपक्ष की किसी भी पार्टी या सांसद की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। साथ ही, संसद सुरक्षा स्टाफ या लोकसभा सचिवालय ने भी इस पर कोई पुष्टि नहीं की है कि वाकई में कोई पत्थर फेंका गया था या नहीं।
कंगना लगातार विपक्ष पर मुखर
गौरतलब है कि कंगना रनौत संसद में बतौर सांसद आने के बाद से ही विपक्षी दलों पर लगातार हमलावर रहीं हैं। उनका यह ताजा बयान सोशल मीडिया और राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है।