You are currently viewing Sambhal News: लव मैरिज का दर्दनाक अंत.. पति ने काटा पत्नी का गला, फिर खुद फंदे से लटककर की आत्महत्या

Sambhal News: लव मैरिज का दर्दनाक अंत.. पति ने काटा पत्नी का गला, फिर खुद फंदे से लटककर की आत्महत्या

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक प्रेम विवाह ने दिल दहला देने वाला मोड़ ले लिया। बहजोई के मुराव टोला मोहल्ले में रविवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक ने पहले अपनी पत्नी का गला काट दिया और फिर खुदकुशी कर ली। यह घटना पारिवारिक विवाद के चलते हुई बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल पत्नी सपना को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि पति करन मौर्य की मौके पर ही मौत हो गई।

प्रेम विवाह के बाद एक ही घर में रह रहे थे दोनों

करन मौर्य (26), निवासी दिलगौरा, थाना बहजोई ने चार महीने पहले बदायूं जिले के इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव महरोला की सपना (जाटव) से प्रेम विवाह किया था। दोनों ने मंदिर में शादी की और फिर बहजोई के मुराव टोला में एक मकान लेकर रहने लगे। उनका यह विवाह परिवार की मर्जी के खिलाफ हुआ था, इसलिए वे अलग रह रहे थे।

छोटे भाई ने खोला दरवाजा, दीवार फांदकर पहुंची मदद

रविवार सुबह करीब आठ बजे करन का छोटा भाई निहाल सिंह, जो पास में एक कॉस्मेटिक की दुकान पर काम करता है, रोज की तरह नहाने के लिए उनके घर गया। जब उसने दरवाजा खटखटाया तो वह अंदर से बंद मिला। अंदर से सपना की चीखें सुनाई दीं। निहाल ने पास की एक बच्ची को दीवार फांदकर अंदर भेजा, जिसके बाद दरवाजा खोला गया। अंदर का नजारा देखकर वह दंग रह गया।

पति ने किया आत्मघाती कदम, पत्नी खून से लथपथ मिली

घर के भीतर प्रवेश करने पर करन मौर्य बरामदे में फंदे से लटका मिला, जबकि सपना कमरे के अंदर लहूलुहान पड़ी थी। उसके गले पर धारदार हथियार से हमला किया गया था। बताया जा रहा है कि किसी पारिवारिक विवाद के चलते करन ने पहले पत्नी पर हमला किया और फिर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

घायल सपना ने खुद दी सूचना, रास्ते में हुई बेहोश

गंभीर हालत में सपना ने साहस दिखाते हुए मोबाइल उठाकर अपने मायके वालों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद वह किसी तरह ई-रिक्शा से इस्लामनगर चौराहे तक पहुंची, लेकिन वहीं बेहोश हो गई। स्वजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

मौके पर पहुंची एएसपी, जांच जारी

घटना की सूचना मिलते ही एएसपी दक्षिणी अनुकृति शर्मा मौके पर पहुंचीं और घटनास्थल की जांच की। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक बहजोई हरीश कुमार सिंह ने बताया कि करन की मौत हो चुकी है, जबकि सपना की हालत नाजुक बनी हुई है।

Spread the love

Leave a Reply