You are currently viewing SSF जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा का रिजल्ट जारी,ऐसे करें चेक..

SSF जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा का रिजल्ट जारी,ऐसे करें चेक..

SSC GD Constable Result 2024:कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र सैनिक बलों (CAPFs) तथा सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) में कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) और असम राइफल्स में राइफलमैन के 46 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। SSC ने यह नतीजे बुधवार, 10 जुलाई को जारी किए। आयोग की अधिसूचना के अनुसार, लिखित परीक्षा में 38 हजार से अधिक महिला उम्मीदवारों और 3 लाख से अधिक पुरुष उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है। वहीं आयोग ने जीडी कॉन्स्टेबल लिखित परीक्षा के नतीजों की घोषणा बुधवार, 10 जुलाई को की। इसके साथ ही SSC द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार लिखित परीक्षा में 38 हजार से अधिक महिला उम्मीदवारों और 3 लाख से अधिक पुरुष उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है।

46 हजार से अधिक पदों पर भर्ती

SSC ने वर्ष 2024 के जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा का आयोजन 20 फरवरी से 7 मार्च और 30 मार्च को किया था। इसके बाद, आयोग ने अनौपचारिक उत्तर कुंजी जारी की और उम्मीदवारों से आपत्तियाँ आमंत्रित कीं। इन आपत्तियों की समीक्षा के बाद, SSC ने बुधवार को फाइनल आंसर-की और परिणाम जारी कर दिए।

इन स्टेप में देखें अपना रोल नंबर

आपको बता दें कि ऐसे में जो उम्मीदवार SSC की जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा 2024 में सम्मिलित हुए थे, वे सफल घोषित उम्मीदवारों की सूची में अपना रोल नंबर देखने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, ssc.gov.in पर विजिट करें और फिर रिजल्ट सेक्शन जाएंगे जहां पर परिणाम से सम्बन्धित प्रकाशित चार लिस्ट के लिंक एक्टिव किए गए हैं। इन लिंक पर क्लिक करके और फिर ओपेन हुई PDF फाइल में उम्मीदवार अपना रोल नंबर (Ctrl+F) सर्च कर सकते हैं।

उम्मीदवार नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से भी परिणाम पेज पर जा सकते हैं।जिन उम्मीदवारों को SSC द्वारा कॉन्स्टेबल जीडी परीक्षा में सफल घोषित किया गया है, उन्हें अगले चरण में आयोजित की जाने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) / शारीरिक मानक परीक्षा (PST) में सम्मिलित होना होगा, जिसका आयोजन जल्द ही किया जाएगा। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार समय-समय पर विजित करते रहें।

Spread the love

Leave a Reply