You are currently viewing भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के योद्धा शहीद भगत सिंह जी की जयंती आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर मनाई गई

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के योद्धा शहीद भगत सिंह जी की जयंती आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर मनाई गई

शहीद भगत सिंह जी की जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष, प्रभारी प्रशासन दिनेश कुमार सिंह जी ने शहीद भगत सिंह जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

इस अवसर पर सिंह ने शहीद भगत सिंह जी के व्यक्तित्व एंव कृतिव पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शहीद भगत सिंह एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे जिन्होंने अपने जीवन की आहुति देकर देश की स्वतंत्रता के लिए संघर्ष किया। उन्होंने चन्द्रशेखर आजाद व पार्टी के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर भारत की स्वतंत्रता के लिए अभूतपूर्व साहस के साथ शक्तिशाली ब्रिटिश सरकार का मुक़ाबला किया।

श्री सिंह ने कहा कि शहीद भगत सिंह जी ने पहले लाहौर में बर्नी सैंडर्स की हत्या और उसके बाद दिल्ली की केन्द्रीय संसद (सेण्ट्रल असेम्बली) में बम-विस्फोट करके ब्रिटिश साम्राज्य के विरुद्ध खुले विद्रोह को बुलन्दी प्रदान की। इन्होंने असेम्बली में बम फेंककर भी भागने से मना कर दिया, जिसके फलस्वरूप अंग्रेज सरकार द्वारा इन्हें 23 मार्च 1931 को इनके दो अन्य साथियों, राजगुरु तथा सुखदेव के साथ फाँसी दी गई।

इस मौके पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ0 शहजाद आलम, विजय बहादुर, नितांत सिंह, राम बरन गौतम, डॉ0 श्रवण गुप्ता, डॉ0 अमित राय, डॉ0 आदित्य मिश्रा, के0डी0 शुक्ला, वसीउल्लाह आजाद, बदरे आलम, सहित भारी संख्या में उपस्थित कांग्रेसजनों ने आज शहीद भगत सिंह जी की जयंती के अवसर पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया।

Spread the love

Leave a Reply