You are currently viewing आरजी कर अस्पताल में तोड़फोड़ के पीछे TMC का हाथ!

आरजी कर अस्पताल में तोड़फोड़ के पीछे TMC का हाथ!

Kolkata Doctor Murder Case:कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 14 अगस्त की रात हुई तोड़फोड़ के मामले में नया खुलासा हुआ है। इस हमले में शामिल कुछ लोग तृणमूल कांग्रेस के पार्षदों के करीबी बताए जा रहे हैं।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस जानबूझकर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही क्योंकि वे सत्ताधारी पार्टी के नेताओं से जुड़े हुए हैं। हमले के आरोपितों में कुछ बेलगछिया और दमदम के रहने वाले हैं। हालांकि, पुलिस ने इन आरोपों का खंडन किया है और कहा है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है।

पूर्व प्रिंसिपल से सीबीआई कर रही पूछताछ

आरजी कर मेडिकल कालेज अस्पताल में जूनियर महिला डाक्टर से दुष्कर्म व हत्या की घटना में वहां के पूर्व प्रिंसिपल डाक्टर संदीप घोष से सीबीआइ शनिवार को लगातार दूसरे दिन पूछताछ कर रही है। डा. घोष सुबह केंद्रीय जांच टीम के सीजीओ कांप्लेक्स स्थित  कार्यालय पहुंचे हैं। इससे पहले शुक्रवार अपराह्न से लेकर देर शाम तक सीबीआइ ने उनसे पूछताछ की थी। घटना के सामने आने के बाद डाक्टर घोष ने प्रिंसिपल के पद से इस्तीफा दे दिया था।

Spread the love

Leave a Reply