You are currently viewing UP कांग्रेस के सुशील पासी और शाहनवाज आलम बने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव, पार्टी मुख्यालय में भव्य स्वागत

UP कांग्रेस के सुशील पासी और शाहनवाज आलम बने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव, पार्टी मुख्यालय में भव्य स्वागत

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सुशील पासी एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन श्री शाहनवाज आलम को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का सचिव बनाए जाने पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष प्रभारी प्रशासन दिनेश कुमार सिंह द्वारा उनका स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया।

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव सुशीला पासी एवं शाहनवाज आलम ने सर्वप्रथम कार्यालय प्रांगण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न पं0 जवाहर लाल नेहरू, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी तथा चौराहे पर स्थित राजीव गांधी जी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

तद्पश्चात प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष दिनेश सिंह ने नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव सुशील पासी तथा शाहनवाज आलम जी को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया तथा उन्हें मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

स्वागत कार्यक्रम के उपरान्त नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव सुशील पासी तथा शाहनवाज आलम ने संयुक्त रूप से अपने सम्बोधन में कहा कि हम जैसे साधारण कार्यकर्ता की मेहनत एवं निष्ठा को देखते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने हमें राष्ट्रीय सचिव बनाकर कार्य करने का अवसर प्रदान किया है इसके लिए हम पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, जननायक राहुल गांधी जी तथा राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी जी का विशेष आभार व्यक्त करते हैं।

उन्होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्व में जो हम पर विश्वास जताया है हम उस पर खरे उतर कर कांग्रेस पार्टी की नीतियों एवं विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाएंगे और कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने में पूरी निष्ठा के साथ कार्य करेंगे।

इस मौके पर उपस्थित अल्पसंख्यक कांग्रेस के नेशनल कोऑर्डिनेटर मोहम्मद शमीम खान, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ0 अलीमुल्लाह खान, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ शहजाद आलम, अनीश अख्तर मोदी, चौधरी सलमान कादिर, प्रभाकर मिश्रा, नितांत सिंह, अख्तर मालिक, अख्तर मलिक, अनीस खान, तौहीद नज़मी, शमशुल हसन उमरा, राजेश जायसवाल, सलमान कादिर, विपिन सिंह, जितेंद्र कुमार पटेल, प्रज्ञा सिंह, समीर श्रीवास्तव, विजय बहादुर, ज्ञानेन्द्र शुक्ला, धर्मेन्द्र चौधरी, डॉ0 श्रवण गुप्ता, डॉ0 अमित राय, मोहम्मद उमैर, शमशेर अली, मोहम्मद जुबैर, शावेज खान आदि लोगों ने भी नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव श्री सुशील पासी तथा श्री शाहनवाज आलम को पुष्पगुच्छ देकर तथा मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Spread the love

Leave a Reply